कुत्ते का पीछा करते हुए फिसला हाथी का बच्चा, वायरल वीडियो में देखें फिर आगे क्या हुआ
कानपुर। हाथी के बच्चे मनमोहक होते हैं और एक वीडियो इस बात को साबित कर सकता है। हाथी के बच्चे का एक वीडियो, जो सोशल मीडिया पर इन दिनों घूम रहा है वह आज आपके दिन को बेहतरीन बना देगा। 25 सेकंड के एक वीडियो में एक हाथी का बच्चा एक भौंकते कुत्ते का पीछा करते हुए नजर आता है लेकिन गीली मिट्टी के चलते फिसल जाता है और किसी तरह खुद को संभालता है। इससे भी ज्यादा मजेदार बात यह है कि फिसलने के बाद हाथी का बच्चा वापस लौटने लगा और दोनों कुत्ते उसके पीछे भागने लगे। वीडियो में देखेंगे कि जांगल में किस तरह का माहौल बना।
थाईलैंड का है वीडियो
डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, हाथी का नाम टी-नोई है और वह केवल नौ महीने का है। यह वीडियो उत्तरी थाईलैंड के चियांग माई में राय ऑमगॉर्ड फु कोओ ऑर्गेनिक फार्म में बनाया गया है। फार्म मैनेजर सथियन जयखम ने कहा, 'हाथी के बच्चे और कुत्तों में कॉम्पिटिशन चल रही थी। टी-नोई चाहता है कि सारा ध्यान वह खुद पर केंद्रित करे, ताकि उनकी दोस्ती आसानी ना हो जाये।' इस वीडियो को 7000 से अधिक बार शेयर किया गया है और 37000 से अधिक लाइक्स मिले हैं। इसमें देख सकते हैं कि हाथी और कुत्ते के अलावा वहां अन्य लोग भी मौजूद हैं, जो लकड़ियां काट रहे हैं।
पाक : इमरान की पार्टी ने फेसबुक पर 'कैट फिल्टर' के साथ लाइव किया प्रेस कांफ्रेंस, लोगों ने जमकर उड़ाया मजाक