पहचाना इन्हें! ये हैं मशहूर 'पाइरेट' कैप्टन जैक स्पैरो अपनी पहली फिल्म में
नंबर एक: जॉनी डेप ने हालाकि सबसे ज्यादा शोहरत 'पाइरेट्स ऑफ करेबिन' से हासिल की लेकिन वे हॉलीवुड के सबसे मशहूर कलाकारों में से एक हैं। एक वक्त में सबसे ज्यादा कमाई करने के लिए उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस में भी शामिल किया गया था। उन्होंने 1984 में फिल्म 'अ नाइटमेयर ऑन एल्म स्ट्रीट' से अपना डेब्यु किया था।
नंबर तीन: 'हैवनली क्रीचर्स' हॉलीवुड की साइकलॉजिकल ड्रामा फिल्म थी जिससे डि कैप्रियो की 'टाइटैनिक' मूवी की कोस्टार केंट विलसेंट ने अपना एक्टिंग डेब्यु किया था।
शाहरुख को ‘सीनियर सिटीजन’ बताने के बाद बांग्लादेशी हीरो ‘अलोम’ ने की ढिंचैक पूजा की धुलाई
नंबर चार: हॉलीवुड की सबसे ज्यादा जानी पहचानी और पूरी दुनिया में मशहूर शख्सियत बनने के पहले एंजलीना जोली एक बाल कलाकार भी रही थीं। फिल्म 'लुकइन टू गेट आउट' में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में डेब्यु करने वाली जोली ने बतौर लीड एक्टर पहली फिल्म 'साइबोर्ग 2' की थी।
नंबर पांच: सालों तक एंजेलीना के लिव इन पार्टनर और फिर हसबेंड रहे हॉलीवुड एक्टर ब्रैड पिट को कौन नहीं जानता। हैंडसम हंक पिट अपने शुरूआती दौर में भी इतने ही गुड लुकिंग थे। इस बात का सबूत है 1988 में आई उनकी डेब्यु फिल्म 'द डार्क साइड ऑफ द सन' की इस तस्वीर से ही पता चल जाता है। वैसे उनकी पहली फिल्म 'हंक' थी पर उसमें उनके जरा से रोल के लिए कोई क्रेडिट नहीं दिया गया था।
इन 10 देशों की हर दूसरी महिला है खूबसूरत
नंबर छह: अमेरिकी मूल के अभिनेता और फिल्म र्निमाता टॉम क्रूज का नाम भी पूरी दुनिया में जाना पहचाना है। 'मिशन इंपासिबिल' फेम इस कलाकार को तीन बार अकादमी पुरस्कार के लिए नामांकित किया जा चुका है। क्रूज ने महज 19 साल की उम्र से एक्टिंग शुरू कर दी थी और 1981 में आई फिल्म 'एंडलेस लव' उनकी डेब्यु मूवी थी।