पुलिस का सबसे जरूरी काम होता है किसी भी हालत में अपराधी को पकड़ना और क्राइम सीन पर वक्‍त पर पहुंचना। इन दोनों कामों को शीघ्रता से करने और अपना टाइम मैनेज करने के लिए पुलिस वालों को चाहिए होती हैं बेहतरीन गाड़ियां। आज के दौर में ये कोई अनोखी बात नहीं रह गयी है। हर देश्‍ा अपने पुलिसकर्मियों को बेहतर व्‍हीकल देने की कोशिश करता है। इस मामले में दुबई पुलिस की स्‍थिति सबसे अच्‍छी है जिसके पास लेम्बोर्गिनी और एस्टन मार्टिन जैसी मॉर्डन और तेज रफ्तार कारें हैं। आइये जाने कुछ देशों के पुलिस विभागों के पास मौजूद गाड़ियों के बारे में।

इटली
यहां के पुलिस विभाग के पास आधुनिक लेम्बोर्गिनी हुरकान कारें मौजूद हैं। इन कारों में 200 किलामीटर प्रतिघंटा की स्पीड के साथ और भी कई सुविधायें मौजूद हैं। इस कार के इंटीरियर में एक पिस्तौल रखने का होलेस्टर मौजूद है, इसमें V10 इंजन फिट है, एक वीडियो कैमरा और इसकी सुरक्षा के लिए जंगला और पुलिस रेडियो भी इसमें लगाया गया है। सुरक्षा के अलावा आपात स्थितियों के लिए इस कार लगेज वाले हिस्से में एक रेफ्रिजेटर लगाया गया है, ताकि इसमें ब्लड और ऑर्गन ट्रांसपोर्ट किया जा सकता है।

स्वीडन
इस साल की शुरूआत में स्वीडन के पुलिस विभाग को वाल्वो वी 90 का एक फ्लीट उपलब्ध कराया गया है। इस कार को पुलिस कार टेस्ट में सर्वाधिक ऊंची रेटिंग मिली है।
दुनिया के बेशकीमती शॉपिंग मॉल, किसी में स्वीमिंग पूल तो कहीं नहर में चलती है बोट

कोलंबिया
कोलंबियन पुलिस को फरारी 348 टैगा उपलब्ध करायी गयी है। यहां की पुलिस ने ड्रग माफिया से निपटने के लिए अपनी ट्रेडमार्क हरे और सफेद रंग कीपुलिस गश्ती कार की जगह ब्लैक फरारी 348 टैगा को अपना लिया है।
किस देश में हैं कितने करोड़पति, जाने टॉप टेन में भारत का है कौन सा नंबर

इंग्लैंड
वहीं ब्रिटिश पुलिस के पास मौजूद है एक शानदार एसयूवी कार बीएमडब्ल्यु एक्स5। लंदन ओलंपिक की मशाल लेकर चलने वाली रैली की सुरक्षा के लिए, जलूस के साथ इन्हीं कारों का इस्तेमाल हुआ था।
रीयल कैनवास! तस्वीरों में देखिए अंतरिक्ष की बेशुमार खूबसूरती

अमेरिका
यूनाइटेड स्टेटस में 370 हॉर्सपॉवर के वी 8 इंजन वाली 2013 डॉज चार्जर परस्युएट का इस्तेमाल होता है। ये विश्व की सबसे तेज गति से चलने वाली कारों में से एक है।

जर्मनी
जर्मन फैडरल ट्रैफिक मिनिस्ट्री के आदेश के बाद विश्व की सबसे तेज चलने वाली पुलिस कारों में से एक पोर्श 911 कैरेरा को यहां के पुलिस बल के साथ जोड़ा गया। टेकआर्ट के कुछ माडिफिकेशन के बाद अब ये कार करीब 300 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चल सकती है।

दुबई
लेम्बोर्गिनी और एस्टन मार्टिन जैसी कारों के अलावा दुबई में मर्सिडीज बेंज ब्रुस जी 63 एएमजी विडेस्टार को भी पुलिस कारों की फ्लीट में शामिल किया गया है। हालाकि ये कारें वास्तविक अपराध और अपराधियों से डील करने की जगह जनसंर्पक के लिए ज्यादा इस्तेमाल होती हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि इनसे पर्यटन के प्रमुख स्थलों पर पेट्रोलिंग की जाती है और पर्यटकों की मदद करने का प्रयास किया जाता है।

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Molly Seth