फेसबुक के संस्थापक और सीईओ मार्क जुकरबर्ग को लोग फेसबुक का पापा भी कहते हैं। 14 मई 1984 को जन्में जुकरबर्ग हर वक्त फेसबुक को बढ़ाने में लगे रहते हैं। शायद यही वजह है कि 4 फरवरी 2004 को शुरू सोशल मीडिया साइट फेसबुक आज दुनिया की दूसरी बड़ी कंपनी है। हालांकि जुकरबर्ग फेसबुक के साथ ही बेटी मैक्स के भी पापा हैं। वह पत्नी प्रिसिला और बेटी के साथ खूब मस्ती करते हैं। शायद फेसबुक के 'पापा' मार्क जुकरबर्ग का ये अंदाज नहीं देखा होगा आपने...
मार्क जुकरबर्ग पत्नी प्रिसिला के साथ। बेटी मैक्स उनकी गोद में खेल रही हैं। आपने कभी शायद ही सोचा हो कि मार्क जुकरबर्ग इस लुक में भी नजर आ सकते हैं। सबसे खास बात तो यह है कि ऐसी तस्वीरें अक्सर जुकरबर्ग अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर करते रहते हैं। वह कंपनी के साथ ही फैमिली को महत्व देते हैं। शायद तभी बेटी के जन्म के बाद मार्क जुकरबर्ग दो महीने की लंबी छुट्टी पर गए थे। जुकरबर्ग को बचपन में ही कंप्यूटर का चस्का लग गया था। उन्होंने Programming के गुर सीखना शुरू कर दिया था।
बीवी से लेकर साली और नाना से लेकर दीवाना तक सब की याद दिलाएंगे ये Railway Station!
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Posted By: Shweta Mishra