दुनिया के 7 सबसे अनोखे घर
ये घर सोलर पावर से युक्त एक रिसाइकिल मैटीरियल से बना घर है। ये घर आधुनिक तकनीक से बना मोबाइल हाउस है जो अपने मालिक के साथ सफर कर सकता है और आकार में इतना ही है कि एक पार्किंग लॉट में आसानी से पार्क हो सकता है।
EcoCapsule
छोटे आकार के ये ईको फ्रेंडली घर एग शेप में डिजाइन किए गये हैं। शहरों की भीड़ भाड़ से दूर जो लोग पूरी सुविधाओं के साथ रहना पसंद करते हैं उनके लिए ऑर्डर पर इस घर के मेकर्स इन्हें तैयार कर देते हैं। बिजली पानी की सुविधा के लिए इन घरों की छत पर बेहद कम आवाज करने वाले ट्रबाइन और बैटरी के साथ सोलर पैनल फिट किए गए हैं।
घर पेंट कराने से पहले लेनी होती है सरकार से परमीशन! ऐसी ही हैं दुनिया की ये 10 'रंगीन' जगहें
साउथ अफ्रीका के एक कांसेप्ट होम बनाने वाले स्थानीय आर्कीटेक्ट के साथ मिल कर ये फ्लैटनुमा ऑफ ग्रिड घर तैयार किए हैं। सोलर पावर से चलने वाला ये भीएक ईको फ्रेंडली हाउस है।
Moon Dragon
अगर आपको फेरी टेल्स और फैंटेसी वाली कहानिया पसंद हैं तो आपको ये मून ड्रैगन शेप वाला घर जरूर पसंद आयेगा। इस घरके डिजाइनर ने इसे लकड़ी के छोटे टुकड़ों से तैयार किया है, जिसमें एक सोलर एनर्जी किट फिट की गयी है।
'किताब' और 'डलिया' जैसी ये इमारतें बनाना बच्चों का खेल नहीं
यात्राओं के शौकीन ऐसे लोग जो आधुनिक सुविधाओं के भी आदी हैं उनके लिए बिना बेस के असैंबल करके बनाया जा सकने वाला ये ऑफ ग्रिड होम परफेक्ट है।
ये मकान इंसान को प्रकृति से जोड़े रखने के लिए पूरी तरह आइडियल है। ये घर भी एक मोबाइल हाउस है।
8 लोग जिनके पास है दुनिया की आधी दौलत
ये मोबाइल हाउस एक डच डिजाइनर द्वारा तैयार किया गया है। इसमें इस्तेमाल किया गया फर्नीचर भी काफी हल्का और फोल्डिंग है। Interesting News inextlive from Interesting News Desk