हम ना तो मजाक कर रहे हैं नाही झूट बोल रहे हैं. दरसल हंसल मेहता की आने वाली फिल्म 'अलीगढ़' का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. इस फिल्म में मनोज बाजपेयी गे प्रोफेसर का रोल प्ले कर रहे हैं.

हंसल मेहता की फिल्म 'अलीगढ़' में राजकुमार राव भी हैं जो जर्नलिस्ट का रोल प्ले कर रहे हैं. इस फिल्म में मनोज बाजपेयी एक अधेड़ गे प्रोफेसर बने हैं. इसी फिल्म में इंप्रेसिव गेटअप के साथ मनोज का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया है. हंसल मेहता सिर्फ फिल्म के डायरेक्टर ही नहीं हैं, बल्कि वह इस फिल्म के साथ अपने प्रोडक्शन हाउस कर्मा पिक्चर्स का डेब्यु भी कर रहे हैं.
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता हंसल मेहता की इस फिल्म 'अलीगढ़' में मनोज बाजपेयी ने एक समलैंगिक प्रोफेसर का दअमदार रोल प्ले किया है. फिल्म में मनोज को एकदम डिफरेंट लुक मे प्रेजेंट किया गया है. इस पोस्टर में वे पके बालों, अधपकी दाढ़ी और भूरे रंग के सूट में वे किसी सीरियस थॉट में डूबे सिंसियर प्रोफेसर नजर आ रहे हैं.  


हंसल मेहता ने बताया कि वे फर्स्ट लुक में मनोज के करेक्टर को प्रभावशाली ढंग से लोगों के सामने रखना चाहते हैं, साथ ही हमारी कोशिश है कि इस पोस्टर को देख कर फिल्म को लेकर क्युरिसिटी और हाइप क्रिएट हो. मनोज एक शानदार एक्टर हैं और अपने करेक्टर को बहुत ही शिद्दत से प्ले करते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि यह फिल्म बिल्कुल जैसी वो चाहते थे वैसी ही बनी है.
हंसल मेहता ने संदीप सिंह के साथ इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है. संदीप सिंह ने फिल्म के बारे में बताया की यह फिल्म एक रियल स्टोरी पर बेस्ड है और वे मनोज के करेक्टर में वही रियल टच और इफेक्ट पैदा करना चाहते थे. उन्होंने एश्योर किया कि फिल्म बहुत अच्छी बनी है और वे एक्सपेक्ट करते हैं कि व्यूअर्स को भी यह बेहद पसंद आएगी.
ये फिल्म अलीगढ़ विश्वविद्यालय के उस समलैंगिक प्रोफेसर से इंस्पाययर्ड है, जिसे उसके सेक्सुअल कांप्लेक्सेज के चलते नौकरी से निकाल दिया गया था. राजकुमार राव ने इस फिल्म में जनर्लिस्ट का रोल किया है. कहा जा रहा है कि इस साल के आखिर तक यह फिल्म रिलीज कर दी जाएगी.

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Molly Seth