सुषमा स्वराज इन दिनों कुवैत के दौरे पर हैं। जब कुवैती सिंगर ने वहां 'वैष्णव जन' भजन गाया तो सुषमा खुश होकर तालियां बजाने लगीं।


कानपुर। भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अपनी दो दिवसीय विदेशी यात्रा के दौरान कतर के बाद मंगलवार को कुवैत पहुंचीं थीं। वहां उनका जबरदस्त स्वागत किया गया। कुवैत में अपनी यात्रा के दौरान स्वराज भारतीय समुदाय के लोगों को भी संबोधित करने पहुंची थीं, जहां एक कुवैती सिंगर ने स्टेज पर अपने शानदार प्रफॉर्मेंस से भारतीय विदेश मंत्री समेत वहां मौजूद सभी लोगों का दिल जीत लिया।भजन के बाद गायक की तारीफ
दरअसल, मुबारक अल राशिद नाम के एक कुवैती सिंगर ने एक कार्यक्रम में महात्मा गांधी का प्रिय भजन ‘वैष्णव जन तो...’ गाकर सुनाया। राशिद द्वारा गया यह भजन सुषमा स्वराज को खूब पसंद आया। भजन खत्म होने के बाद वह तालियां बजाने लगीं। इतना ही नहीं, भजन समाप्त होने के बाद वे अपनी सीट से उठकर राशिद की तारीफ करते हुए भी नजर आईं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रविश कुमार ने कुवैत में सुषमा के सामने गाये गए भजन के वीडियो को सोशल मीडिया पर भी अपलोड किया है, जिसे आप भी नीचे देख सकते हैं। भारतीय लोगों से भी करेंगी बात


गौरतलब है कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पहली बार कुवैत की यात्रा पर गईं हैं। अपनी इस पहली यात्रा में वह कई द्विपक्षीय बैठकों में शामिल होंगी। कहा जा रहा है कि उनकी इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच कई प्रमुख समझौते हो सकते हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट के जरिए बताया कि सुषमा अपनी इस पहली यात्रा में वहां भारतीय समुदाय के लोगों से भी बातचीत करेंगी।

'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' : यहां पहुंचने-घूमने से लेकर रहने के क्या इंतजाम, इन 15 सवालों के ये हैं जवाबस्टैच्यू ऑफ यूनिटी : दुनिया के सबसे ऊंचे 'लौह पुरुष', जानें टाॅप 10 ऊंची मूर्तियों में किनकी है सबसे लोकप्रिय

Posted By: Mukul Kumar