जब स्नेक हंटर ने रास्ते पर एक साथ छोड़े 285 सांप! रोंगटे खड़े कर देगा ये नजारा
इतने ढेर सारे जहरीले सांपों को एक साथ छोड़ने वाले स्नेक हंटर का नाम है सलीम खान, पूरे जिले में लोग इन्हें सलीम सांप वाले के नाम से जानते हैं। सलीम भोपाल नगर निगम के लिए काम करते हैं। सलीम बताते हैं कि पूरे मध्य प्रदेश के तमाम जिलों में घरों, ऑफिसों से कपड़े गए इन सांपों को वो वहां से पकड़कर जंगली इलाके में आजाद कर देते हैं। इन सांपों में प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के बंगले से लेकर तमाम अधिकारियों के घरों से पकड़े गए सांप भी शामिल हैं।
सलीम ने बताया कि पिछले 30 सालों में इन्होंने दो लाख से ज्यादा सांपों को शहरी क्षेत्रों से पकड़कर आजाद किया है। उनका मानना है कि सांप हमारे दुश्मन नहीं बल्िक दोस्त हैं। किसानों की लिए सांप काफी उपयोगी हैं, क्योंकि ये चूहों से लेकर तमाम कीड़ों को खा जाते हैं जो खेती का नुकसान करते हैं। यही वजह है कि सांपों को छोड़ने के बाद सलीम इन्हें हाथ जोड़कर प्रणाम करते हैं।
सलीम के अनुसार वो और उनकी टीम भोपाल के आसपास हर दिन लगभग 20 से 30 सांप पकड़ते हैं। इसके अलावा हर महीने सलीम 100 से 200 सांपों को पकड़ते और आजाद करते हैं। सांपों के साथ रहना और पकड़ना उनके लिए मनपंसद खेल जैसा ही है। इस वीडियो में देखें कि कैसे सलीम इतने सारे सांपों को एक साथ हैंडल कर लेते हैं।