हम पहले भी आपको मशहूर कंपनियों के लोगो में छुपे राज बता चुके हैं। एक बार फिर हम कुछ और कंपनियों के लोगो लेकर आये हैं और बता रहे हैं आपको उनके लोगो में छुपे असली मतलब। आप इन कंपनियों को बरसों से जानते हैं और उनके लोगो भी आपके जाने पहचाने हैं पर क्‍या आप को पता था कि क्‍या कहते हैं ये लोगो।

एल जी का लोगो मुस्कराता है
जी हां कंज्यूमर प्रोडेक्ट बनाने वाली कंपनी एल जी का मोटो है 'लाइफ गुड' अर्थात लोगों को बेहतरीन जीवन देना और अगर आप उसका लोगो ध्यान से देखेंगे तो आपको कंपनी के इनिशियल एल और जी के साथ चटख लाल रंग के बैक ग्राउंड पर एक खुश मुस्कराता चेहरा नजर आयेगा जो आपकी लाइफ के गुड होने की बात करता है।

कोकाकोला का अंतरराष्ट्रीय अहसास
साफ्ट ड्रिंक कोका कोला के साथ भी कुछ ऐसा ही है वो अपने स्लोगन में कहता है 'ओपन हैप्पीनेस' यानि खुशियों का दरवाजा खोलें। यहीं से खोजा है उसने अपने लोगो का सीक्रेट। आप अगर उसके नाम के लोगो को गौर से देखेंगे तो आपको कोला के ओ में डेनमार्क का झंडा छुपा दिखाई देगा और डेनमार्क दुनिया का सबसे खुश देश घोषित किया गया है तो खुला ना हैप्पीनेस का दरवाजा।

टोयटा के घुमावदार राज
कार बनाने वाली कंपनी टोयटा के लोगो में पिछले कुछ सालों में कुछ चेंज आया है। अब ये कुछ ज्यादा घुमावदार हो गया है। इसमें छुपा है एक कलाकार का चकराने वाला विजन। नीचे दी गयी तस्वीर में टोयटा के लोगो को डीकोड करके दिखाया गया है तो आपको इस लोगो में कंपनी के नाम की पूरी स्पैलिंग नजर आ जायेगी।

भूख लगी है तो मैकडोनाल्डस है ना
जब भूख लगती है तो कुछ समझ नहीं आता बस कुछ खाने को जी करता है। ये बात फूड चेन मैकडोनाल्डस को अच्छी तरह से पता है तभी तो वो बस आपको भूख की पहचान बने पीले रंग के साथ अपने यहां आने का निमंत्रण देता है। तो अब आप समझे कि क्यों है मैकडोनाल्डस के लोगों में झांकता चठख पीला रंग।

इन्हें भी पढ़लें
ये है उस आर्टिकल पर जाने का लिंक जिसमे हमने आपको बताये थे कुछ और लोगों के राज। तो उनकी याद भी कर लें ताजा। http://inextlive.jagran.com/hidden-meaning-of-famous-logos-201603090044

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Molly Seth