हंसना स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बहुत जरूरी है लेकिन आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में ऐसा लगता है हंसने का भी समय नहीं है। कोई बात नहीं आइए आज जी भर के हंसते हैं क्‍योंकि आज हंसने का दिन है। पूरी दुनिया में वर्ल्‍ड लाफटर डे मनाया जा रहा है। इसकी शुरुआत वर्ल्‍ड वाईड लाफ्टर योगा मूवमेंट के फाउंडर डा मदन कटारिया के नेतृत्‍व में 1998 में हुई थी। हास्‍य दिवस मई के पहले रविवार को मनाया जाता है। ऐसे में आइए इस खास दिन पर यहां पर कुछ फनी पिक्‍चर्स जिन्‍हें देख आप भी हंस पड़ेंगे...

अमा मियां, हम तो ऐसे ही हैं

ये लो! फोटो उतारते-उतारते गिर काहे पड़े
 

मेरी हंसी पर तो बवाल मच गया था, क्रेडिट लेने को लेकर। पता भी है!

स्माइली हो तो मेरी मुस्कुराहट जैसी
 

ही ही ही ये मेरा वीकेंड रियेक्शन है और तुम्हारा...
 

 Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Shweta Mishra