लॉकडाउन के बीच घर बैठे क्रिकेटर ने कहा, खुलते ही फैमिली को ले जाउंगा डिनर पर
नई दिल्ली (एएनआई)। कोरोना वायरस के चलते देश में लगाए गए लॉकडाउन को एक महीना हो गया है। इतने समय तक घर पर रहना सबके लिए आसान नहीं था, मगर पीएम मोदी की अपील पर लोगों ने कोरोना के खिलाफ जंग में उनका साथ देकर घरों में रहना बेहतर समझा। अब लोग एक-एक दिन गिनकर लॉकडाउन खत्म होने का इंतजार कर रहे। इसमें पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर भी शामिल है। जाफर काफी समय से घर में कैद हैं और उनका कहना है कि लॉकडाउन खुलते ही वह फैमिली को सबसे पहले डिनर पर ले जाएंगे।
जाफर ने ट्वीट कर दी जानकारीजाफर ने ट्वीट किया, 'जहां तक मेरा सवाल है, लॉकडाउन हटने के बाद, मैं सबसे पहले अपने परिवार को डिनर पर बाहर ले जाना चाहूंगा। और फिर एक घंटे के लिए नेट में बैटिंग करूंगा और जिम जाऊंगा।' बता दें प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को देश में कोरोना वायरस के प्रसार से निपटने के लिए लॉकडाउन की घोषणा की थी। यह लॉकडाउन पहले 14 अप्रैल को समाप्त होने वाला था और इसे 3 मई तक बढ़ा दिया गया था।
As far as I'm concerned, after the lockdown is lifted, I would first like to take my family out for dinner. And then bat in the nets for an hour and go to the gym😀https://t.co/2jOarmLNma
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14)