वसीम जाफर ने चुनी बेस्ट टी-20 इलेवन, कोहली-धोनी को नहीं दी जगह
नई दिल्ली (एएनआई)। भारतीय टेस्ट बल्लेबाज रहे वसीम जाफर ने सोमवार को बेस्ट टी-20 इलेवन चुनी। इस टीम में जाफर ने किसी भारतीय बल्लेबाज को जगह नहीं दी। उन्होंने हर देश से एक-एक खिलाड़ी को चुना। भारत की तरफ से सिर्फ गेंदबाज को इसमें मौका मिला और वो बॉलर हैं तेज भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह। वहीं विराट कोहली और एमएस धोनी जैसे बल्लेबाजों को जाफर ने टी-20 टीम में मौका नहीं दिया।
पाक बल्लेबाज आजम को चुनाजाफर ने सलामी जोड़ी के रूप में वार्नर और बाबर आजम को चुना। नंबर तीन का स्थान न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने हासिल किया और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को नंबर चार का स्थान दिया गया। दिलचस्प बात यह है कि जाफर ने प्रत्येक देश के एक खिलाड़ी को चुनने की शर्त के साथ अपनी टी 20 इलेवन को लिस्टेड किया। मध्यक्रम को मजबूत करने के लिए इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर और वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को शामिल किया गया।
This is my 'Best T20I XI' by picking
ONLY ONE player from a country:
1 @davidwarner31 (c) 🇦🇺
2 @babarazam258 🇵🇰
3 Kane 🇳🇿
4 @ABdeVilliers17 🇿🇦
5 @josbuttler (wk) 🇬🇧
6 @Russell12A 🇯🇲
7 @Sah75official 🇧🇩
8 @rashidkhan_19 🇦🇫
9 @IamSandeep25 🇳🇵
10 Malinga🇱🇰
11 @Jaspritbumrah93 🇮🇳