18 साल के स्‍पिन गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर ने निदाहास ट्रॉफी में शानदार गेंदबाजी की। सुंदर को मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड दिया गया। एक सीरीज में शानदार प्रदर्शन का ही परिणाम है कि उन्‍हें टी-20 रैकिंग में 151 पायदान का फायदा हुआ।


एक ही सीरीज में बढ़िया प्रदर्शन ने सुधारी रैंकिंगनिदाहास टी-20 ट्राई सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज चुने गए युवा वशिंगटन सुंदर भी 131 पायदान की छलांग लगाते हुए करियर की सर्वश्रेष्ठ 31वें रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। सुंदर 496 रेटिंग अंक लेकर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी के साथ संयुक्त रूप से 31वें पायदान पर हैं। सुंदर और चहल ने त्रिकोणीय सीरीज में आठ-आठ विकेट हासिल किए जिससे इनकी रैंकिंग में उछाल आई है। इसके अलावा जयदेव उनादकट (संयुक्त 52वें) और शार्दुल ठाकुर (76वें) ने भी अपने टी-20 करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की है।4 महीने पहले किया था डेब्यू


वाशिंगटन सुंदर को अपना इंटरनेशनल डेब्यू किए अभी 4 महीने हुए हैं। पिछले साल दिसंबर में सुंदर को श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी-20 में खेलने का मौका मिला था। सुंदर के नाम 1 वनडे में 1 विकेट और 5 टी-20 में 8 विकेट दर्ज हैं। निदाहास ट्रॉफी में सुंदर की शानदार गेंदबाजी जारी है। अश्विन की जगह आईपीएल में खेले थे

सुंदर बायें हाथ से बल्लेबाजी करते हैं और दायें हाथ की ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते हैं। उन्हें पिछले साल इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल-10) में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट (आरपीएस) में चोटिल रविचंद्रन अश्विन की जगह शामिल किया गया था और तब से उन्होंने मुड़कर नहीं देखा।तमिलनाडु की तरफ से खेलते हैंवाशिंगटन को नेट में शीर्ष बल्लेबाजों जैसे आरपीएस के कप्तान स्टीव स्मिथ, महेंद्र सिंह धौनी और इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के साथ गेंदबाजी करने का मौका मिला। उन्होंने अंडर-19 के कोच राहुल द्रविड़ की सलाह पर ज्यादा गेंदबाजी करना शुरू किया और अपनी राज्य की टीम तमिलनाडु के लिए पिछले सत्र में विजय हजारे ट्रॉफी और देवधर ट्रॉफी में जीत में अहम भूमिका निभाई। उनके पिता राष्ट्रीय टी-20 टीम में उनके शामिल होने से काफी खुश हैं।सिर्फ एक कान से सुनते हैंसुंदर का एक कान खराब है। जब वह 4 साल के थे तभी उन्हें इस बीमारी का पता चला। तमाम इलाज के बावजूद वह सही नहीं हो सके। हालांकि खेल के मैदान में सुंदर ने कभी अपनी कमजोरी को जाहिर नहीं होने दिया। वह इशारों में बात समझ लेते हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari