Sourav Ganguly on Virat Kohli Test Captaincy : वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में भारत की हार के बाद एक बार फिर विराट कोहली की टेस्ट कप्तानी चर्चा में आ गयी है। हालांकि उन्हाेंने टेस्ट कप्तानी खुद छोड़ी या फिर मजबूरी में इस पर सौरव गांगुली ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। जानें गांगुली ने क्या कहा...


कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Sourav Ganguly on Virat Kohli Test Captaincy : वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में भारतीय टीम की हार के बाद से एक बार फिर विराट कोहली की गिव अप टेस्ट कप्तानी सुर्खियों में आ गयी है। सोशल मीडिया पर यह बात लगातार उठ रही है कि अगर विराट कोहली कप्तान होते तो भारत डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 मैच जीत सकता था। बीसीसीआई ने उन्हें वनडे कप्तानी से हटाकर रोहित शर्मा को वनडे और टी20 कप्तान बनाकर गलती की है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस पूरे मामले में अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि विराट कोहली ने खुद ही साउथ अफ्रीका सीरीज के खत्म होने के बाद टेस्ट कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था। बीसीसीआई इसके लिए तैयार नहीं था। 2021 में यह मामला काफी सुर्खियों में रहा
वहीं हाल ही में सौरव गांगुली ने डब्ल्यूटीसी फाइनल में हार के बाद कहा था कि हमें उम्मीद थी कि भारत इस बार आईसीसी ट्रॉफी जरूर जीतेगा। हम इंग्लैंड में भी जीते। इसके अलावा जब मैं बीसीसीआई का अध्यक्ष था तब हमने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके घर में सीरीज जीती थी, लेकिन फाइनल के पहले दिन लंच और टी ब्रेक के बीच भारत काफी पीछे चला गया। वहीं बतादें कि दिसंबर 2021 में यह मामला काफी सुर्खियों में रहा कि बीसीसीआई ने विराट कोहली को वनडे कप्तानी से रोहित शर्मा को कप्तान चुना है। इसकी वजह से विराट कोहली की सौरव गांगुली और चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा से बहस भी हुयी। हालांकि जनवरी 2022 में विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद टेस्ट कप्तानी भी छोड़ दी।

Posted By: Shweta Mishra