दुनिया के चौथे सबसे बड़े अमीर शख्स ने पहले रिटर्न में दिया था सिर्फ 7 डॉलर टैक्स
50 खरब रुपये के मालिकअमेरिकन इनवेस्टर वॉरेन वफे के पास बेशुमार दौलत है। वह तकरीबन 50 खरब रुपये के मालिक हैं। वफे ने इतनी रकम कमाने में अपनी पूरी जिंदगी लगा दी। आज वह दुनिया के चौथे सबसे अमीर शख्स गिने जाते हैं। वैसे तो वफे अरबों का लेन-देन करते हैं। लेकिन उन्होंने अपनी जिंदगी का पहला टैक्स सिर्फ 7 डॉलर का भरा था। जी हां यह बात साल 1944 की है जब वह 14 साल के थे। इस समय उनकी उम्र 80 साल है।
वफे के पहले टैक्स के बारे में एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है। इसमें वॉरेन के खर्चों को लेकर और भी कई दिलचस्प जानकारी सामने आई है। उन्होंने तब एक घड़ी रिपेयर कराने के लिए 10 डॉलर खर्च किए थे। वहीं उन्होंने 35 डॉलर में साइकिल खरीदी थी। 14 साल की उम्र मे ही अखबार बेचने से जो इनकम होती थी, वफे उसे इनवेस्ट कर देते थे।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk