हैक कर लिए गए थे पांच करोड़ यूजर्स के अकाउंट।


नई दिल्ली (आइएएनएस)। साइबर विशेषज्ञों ने 2.3 फेसबुक यूजर्स को चेतावनी दी है कि वे फेसबुक या फेसबुक लॉगइन के जरिये इस्तेमाल होने वाले थर्ड पार्टी एप से लॉगआउट कर फिर से लॉगइन करें। यह चेतावनी फेसबुक की उस स्वीकारोक्ति के बाद आई है जिसमें उसने कहा था कि एक्सेस टोकन्स या डिजिटल-कीज की चोरी करके हैकर्स ने उसके करीब पांच करोड़ यूजर्स के अकाउंट में सेंध लगा ली है।अकाउंट्स के एक्सेस टोकन्स रीसेट
फेसबुक ने उन पांच करोड़ यूजर्स के अकाउंट्स के एक्सेस टोकन्स रीसेट कर दिए हैं जिनके बारे में उसे पता है कि उन्हें हैक किया गया था। इसके अलावा एहतियात के तौर पर उसने अन्य चार करोड़ यूजर्स के अकाउंट्स भी रीसेट कर दिए हैं। साइबर सुरक्षा से जुड़ी बड़ी वैश्विक कंपनी 'सोफोस' के मुख्य शोध वैज्ञानिक चेस्टर विस्न्यूस्की ने कहा, जो यूजर्स वास्तव में चिंतित हैं उन्हें इसे चेतावनी के तौर पर लेना चाहिए और इस मौके का इस्तेमाल उन्हें फेसबुक और सभी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉ‌र्म्स पर अपनी सिक्यूरिटी और प्राइवेसी सेटिंग्स की समीक्षा के लिए करना चाहिए। सिनोप्सिस में वाइस प्रेसीडेंट (सिक्यूरिटी टेक्नोलॉजी) डॉ. गैरी मैक्ग्रा ने कहा, इस हैकिंग से साफ है कि साइबर सिक्यूरिटी कितनी जरूरी है और सॉलिड सिक्यूरिटी इंजीनियरिंग कितनी जटिल है।

 

Posted By: Mukul Kumar