बिन्नी और पुजारा ने संभाली कमान, ओपनर्स हुए फेल
पुजारा की शानदार फार्म जारी भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट पर 341 रन बना लिए हैं. खेल समाप्ित के समय बिन्नी 81 रन और रहाणे 13 रन पर खेल रहे नाबाद थे. इससे पहले दिन में पुजारा ने भी हॉफ सेंचुरी लगाई. पुजारा ने अपनी शानदार फार्म जारी रखते हुए 131 गेंदों में 13 चौकों की बदौलत 81 रन अनाये थे. इसके बाद पुजारा दूसरे बल्लेबाजो को अभ्यास का मौका देने के लिए रिटायर हो गये. वहीं कप्तान धोनी ने 56 गेंद में 46 रन की तेज पारी खेली. इस पारी में धोनी ने चार चौके और एक छक्का लगाया. धोनी ने स्पिनर डेविड वेनराइट की जमकर धुनाई की हालांकि बाद में वेनराइट ने ही धोनी को आउट किया. रवींद्र जडेजा ने भी 45 रनों का योगदान दिया. शुरूआत में लड़खड़ाए
इससे पहले डर्बीशायर ने पहले दिन के स्कोर पर ही पारी घोषित कर दी. डर्बीशायर ने 5 विकेट पर 326 रन बनाये. इसके जवाब मे भारतीय पारी की शुरूआत खराब रही. दोनों सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और मुरली विजय 6-6 रन बनाकर बेन काटन और माइक टर्नर के शिकार बने. इसके बाद पुजारा और विराट कोहली ने तीसरे विकेट के लिए 63 रन जोडे़. लंच के बाद बेन कॉटन ने कोहली को भी पवेलियन भेज दिया. कोहली ने 5 चौकों की मदद से 36 रन बनाये थे. हालांकि दूसरे छोर पर पुजारा ने रन बनाने का सिलसिला जारी रखा.