सिद्घार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर ने इतिहास बनाने का सिलसिला जारी रखते हुए अपनी धमाकेदार ओपनिंग के बाद महज 7 में 200 करोड़ से ऊपर की कमाई कर ली है।

कानपुर। ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ  की  फिल्म  War का  Day 7 Box Office Collection पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए सबकी उम्मीद के अनुसार ही रहा है। फिल्म 'वॉर' ने अपने रिलीज के 7वें यानि दशहरे के दिन शानदार परफार्म करते हुए 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। ये अपने आप में एक रिकॉर्ड है। ट्रेड एनेलिस्ट और फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि इस   'वॉर' ने हर दिन कमाई का एक नया बेंचमार्क सेट किया है।

#War benchmarks...
Crossed ₹ 50 cr: Day 1
₹ 100 cr: Day 3
₹ 125 cr: Day 4
₹ 150 cr: Day 5
₹ 175 cr: Day 6
₹ 200 cr: Day 7#India biz.

— taran adarsh (@taran_adarsh) October 9, 2019


पीछे छूटीं सलमान औऱ आमिर जैसे खान सितारों की फिल्में
'वॉर' ने 8 अक्टूबर को 27 करोड़ रुपये की कमाई की और इस तरह से 7वें दिन तक फिल्म ने 207 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। तरण के मुताबिक 7वें दिन ही 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली 'वॉर' ने अपने तूफान में रणवीर कपूर की 'संजू', सलमान खान की 'सुल्तान', 'दंगल', 'बजरंगी भाईजान'  और आमिर खान की  'पीके' जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।  फिल्म की रफ्तार देखते हुए पूरी उम्मीद है कि जल्दी ही ये 300 करोड़ का कलेक्शन भी कर लेगी। हांलाकि इसके 'बाहुबली 2' के 10 में 300 करोड़ कमाने के रिकॉर्ड को तोड़ पाने की संभावना नहीं लग रही है।

#Baahubali2 [#Hindi Posted By: Molly Seth