नया स्मार्टफोन खरीदने जा रहे हैं तो इन आठ स्मार्टफोन्स को जरूर देखें
आसुस जेनफोन 3एस मैक्स14999 रुपये की कीमत का ये फोन एंड्रायड 7.0 पर चलता है। फोन में मीडिया टेक एमटी 6750 ऑक्टा कोर प्रोसेसर लगा हुआ है। फोन में 3 जीबी रैम के साथ 5000 एमएएच की बैट्री है। 5.2 इंच के साथ फोन में 1,280x720 पिक्सल का रिजेल्यूशन है।
बाजार में सोनी एक्सपीरिया जेड एस 51990 की रेंज में मौजूद है। फोन वाटर और डस्ट प्रूफ है। एंड्रायड 7.1 नॉट के साथ आप को टिपिकल एक्सपीरिया इंटरफेस देगा। फोन में 19 मेगापिक्सल का कैमरा है। 5.2 इंच के साथ 1,920x1,080 पिक्सल का रिजेल्यूशन है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 821 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दी गई है।
सैमसंग ने हाल ही में गैलेक्सी एस 8 को लॉन्च किया है। फोन की स्क्रीन अन्य फोन के मुकाबले एक इंच बड़ी है। क्योंकि सैमसंग ने इसे 5.8 इंच के साथ इनफिनिटी डिस्प्ले के साथ बनाया है। फोन में 2,960x1,440 पिक्सल का रिजेल्यूशन है। गोरिल्ला ग्लास इसकी स्क्रीन को प्रोटेक्ट करता है। फोन 7.0 नॉट पर चलता है। सैमसंग ने इसे वाटर और डस्ट प्रूफ बनाया है।
Technology News inextlive from Technology News Desk