रिचेस्ट एशियन बने चीनी बिजनेसमैन वांग जिआनलिन
वांग बने सबसे अमीर एशियनकल शाम बाजार बंद होने तक डालियन वांडा कमर्शियल प्रॉपर्टीज के शेयर्स में 0.46 प्रतिशत का उछाल आया. इस उछाल के चलते वांग एशिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. आने के कारण ऐसा हुआ. इस वर्ष के आरम्भ से लेकर अब तक उनकी कंपनी की नेट वर्थ में 50 फीसदी का इजाफा हुआ है. डालियन वांडा समूह का कारोबार रिटेल, बैंक, मीडिया आउटलेट और टूरिज्म जैसे सेक्टर्स में है. जिआनलिन वांडा डिपार्टमेंट स्टोर की श्रृंखला चलाते हैं. वे चाइना टाइम्स मीडिया कंपनी के भी मालिक हैं. वांग दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में भी 10वें पायदान पर आ गए हैं.जैक मा को भी पछाड़ा
अलीबाबा ग्रुप के चेयरमैन जैक मा 34.9 बिलियन डॉलर (करीब 2 लाख 14 हजार करोड़ रुपए) कीमत की संपत्ति के साथ एशिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. उनकी कंपनी की नेट वर्थ में मंगलवार को 0.71 की कमी आई. वांग जिआनलिन 1989 में शीगैंग रेसिडेंशियल डेवलपमेंट के जनरल मैनेजर बने. वे जिआंगयिन स्थित एक फैक्ट्री के प्रमुख भी रहे. 1992 में उन्होंने डालियन वांडा ग्रुप में जनरल मैनेजर पद की कमान संभाली. 1993 में वे इसी कंपनी में सीईओ बन गए. कंपनी की संपत्ति चीन में 90 लाख तीन हजार वर्ग मीटर की इन्वेस्टमेंट प्रॉपर्टी, 58 वांडा शॉपिंग प्लाजा, 15 लग्जरी होटल्स, 68 सिनेमाघर, 57 डिपार्टमेंटल स्टोर्स, 54 कराओके सेंटर्स हैं. एएमसी थिएटर्स को खरीदने के बाद यह कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी थिएटर कंपनी मालिक बन गई.साभार: दैनिक जागरण
Hindi News from World News Desk