दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने 'वैनइफ्रा एशियन मीडिया अवार्ड्स 2022' में दो गोल्ड मेडल्स जीते हैं। पहला गोल्ड बेस्ट इन कम्युविटी सर्विस कैटेगरी के तहत 'एक्सक्यूज मी! व्हेयर इज माय टॉयलेट' अभियान के लिए दिया गया है। वहीं दूसरा गोल्ड बेस्ट रेवेन्यू डाइवर्सिफिकेशन प्रोजेक्ट कैटेगरी के तहत 'ब्रेकिंग न्यूज' के लिए मिला है।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने एक बार फिर ग्लोबल लेवल पर बड़ी रिकग्नीशन हासिल की है। इस बार दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने 'वैनइफ्रा एशियन मीडिया अवार्ड्स 2022' में दो गोल्ड मेडल्स जीते हैं। पहला गोल्ड बेस्ट इन कम्युविटी सर्विस कैटेगरी के तहत 'एक्सक्यूज मी! व्हेयर इज माय टॉयलेट' अभियान के लिए दिया गया है। वहीं, दूसरा गोल्ड बेस्ट रेवेन्यू डाइवर्सिफिकेशन प्रोजेक्ट कैटेगरी के तहत 'ब्रेकिंग न्यूज' के लिए मिला है।

ABBYS अवॉर्ड पर भी किया कब्जा
गौरतलब है कि दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने हाल ही में विज्ञापन जगत के ऑस्कर कहे जाने वाले ABBYS अवॉर्ड में भी' भारी बस्ता ' कैंपेन के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता था। वैनइफ्रा का एशियन मीडिया अवॉर्ड (एएमए) मीडिया ऑर्गनाइजेशंस के बेहतरीन काम को ग्लोबल पहचान दिलाने के लिए दिया जाता है। इसका उद्देश्य हाईएस्ट पब्लिशिंग स्टैंडर्ड्स को प्रमोट करना है।

अलग-अलग माध्यमों से रीडर्स तक पहुंचा डीजे आईनेक्स्ट
एक्सक्यूज मी कैंपेन के तहत 4 राज्यों के 12 शहरों में पब्लिक प्लेसेज पर महिलाओं के लिए टॉयलेट्स की कमी का मुद्दा उठाया और जिम्मेदार लोगों तक महिलाओं की बात पहुंचाई। इसी तरह कोरोना काल में घरों में बंद लोगो तक सोशल मीडिया के माध्यम से उनके शहर की प्रमुख खबरें पहुंचाई।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari