वोल्वो ने लांच की नई कार Volvo V40
इंडिया में लांच हुई वोल्वो V40ऑटोमोबाइल मेकर वोल्वो की नई कार वोल्वो V40 को कल विजयवाड़ा में आयोजित एक इवेंट के दौरान लांच कर दिया गया है। कंपनी ने विजयवाड़ा में एक नया शोरूम खोलने की भी घोषणा की है क्योंकि भारत से आने वाले बिजनेस का 30 प्रतिशत हिस्सा तेलंगाना और आंध्रप्रदेश क्षेत्र से आता है। ऐसे में कंपनी के लिए इस क्षेत्र के ग्राहकों का विशेष ख्याल रखना जरूरी है। दो वेरिएंट्स में अवेलेबल
कंपनी ने इस कार को दो वेरिएंट्स में अवेलेबल कराया है। पहला काइनेटिक वेरिएंट को 24.75 लाख रुपये पर लांच किया है। वहीं D3R वेरिएंट को 27.70 लाख रुपये में लांच किया गया है। कंपनी के डायरेक्टर सुदीप नारायन ने कार के फीचर्स के बारे में बताते हुए कहा कि इस कार में कुछ ऐसे सेफ्टी फीचर्स हैं जिनकी मदद से यह कार ड्राइवर और रोड पर चलने वाले के लिए भी ठीक प्रतीत होती है। इस कार में एक ऐसा फीचर है जिसकी मदद से कार अपने आप रुक जाती है। मसलन आपके आगे चलने वाला व्हीकल अचानक से स्लो हो जाती है तो कार अपने आप रुक भी जाती है। यही नहीं कार में साइउ इंपेक्ट प्रोटेक्शन है जिसकी मदद से टक्कर होने की स्थिति में कार में बैठे लोगों को जरा भी नहीं होता। इसके अलावा सर के साथ साथ घुटनों की सुरक्षा के लिए नी एयरबैग है जो ड्राइवर और कार में सवार लोगों की पूरी तरह सुरक्षा करता है।
Hindi News from Business News Desk