आप की फंडिंग पर उठे सवाल, चंदा देने वाली कंपनियों के ऑफिस झुग्गियों में
झुग्गियों में है चंदा देने वाली कंपनियांदिल्ली के एक अवाम संगठन ने आम आदमी पार्टी को मिलने वाले चंदे पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कहा कि आप को चंदा देने वाली कंपनियों के कार्यालय झुग्गी बस्तियों में हैं. ऐसे में अगर यह कंपनियां स्वयं कुछ नहीं कमा सकतीं तो आम आदमी पार्टी को 50-50 लाख रुपये फंड के रूप में देने के लिए कहां से लेती हैं. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को चार फर्जी कंपनियों ने डोनेशन दी है. खस्ताहाल घरों में रहते हैं चंदा देने वालेइस संगठन ने दावा किया कि आप को चंदा देने वाली कंपनियों में से 11 कंपनियों के निदेशक खस्ताहाल घरों में रहते हैं. कंपनियों को टैक्स ना देना पड़े इसलिए इन कंपनियों के ऑफिस झुग्गी बस्तियों में ही हैं. इसके लिए फर्जी नाम और पते बनवाए गए हैं. आप ने दिया जवाब
आम आदमी पार्टी ने इस मुद्दे पर सफाई देते हुए कहा है कि हमें जो भी चंदा मिलता है उसके बारे में पूरा ब्योरा हमारी वेबसाइट में दिया गया है. इसके साथ ही आप नेता पंकज ने कहा बताया कि उनकी पार्टी चंदे से मिलने पाली रकम के एक एक पैसे का हिसाब दे सकती है. इसके साथ ही सभी पैसों का भुगतान चेक के जरिए किया गया है. इसलिए ऐसे किसी मामले के पैदा होने का सवाल ही नहीं उठता जिसमें भुगतान फर्जी कंपनियों द्वारा किया गया हो.
Hindi News from India News Desk