Volkswagen Polo GT TDI first drive
It’s fun and exciting
फोक्सवॉगन पोलो जीटी टीडीआई इंजन कार को लेकर सबसे बड़ा सवाल सही खड़ा होता है कि क्या इस कार की परफॉर्मेंस इसके पेट्रोल वर्जन इंजन जैसी ही होगी? वेल, यह काफी हद तक पॉसिबल लगता है. पोलो जीटी टीडीआई ने दिखाया है कि एक छोटा पर पावरफुल इंजन किसी कार को कितना फन और एक्साइटिंग बना सकता है. पेपर पर इसका 1500 आरपीएम पर 105 पीएस और 250 एनएम जेनरेट करना काफी प्रॉमिसिंग लगता है पर क्या यह नंबर्स जितनी एक्साइटमेंट क्रिएट करते हैं, इस कार की परफॉर्मेंस भी उतनी ही एक्साइटिंग होगी?
इस मामले में यह कार आपको डिसअप्वॉइंट नहीं करेगी, इसे ड्राइव करते वक्त आपको इसकी पावर और कव्र्स पर इसके फ्लो का अंदाजा होगा. आप इसका कम्पैरिजन किसी प्योर रेसिंग कार से या उसकी चेसिस से तो नहीं कर सकते हैं पर क्विक डायरेक्शन चेंज पर इसकी हैंडलिंग बहुत बेहतरीन है. इसकी इलेक्ट्रानिक पावर स्टीयरिंग का फीडबैक भी काफी अच्छा है, पोलो फैमिली से यह एक्सपेक्ट भी किया जाता है.
Powerful engine
1.6 लीटर के टीडीआई इंजन से जो चीज आप एक्सपेक्ट कर सकते हैं वह है टॉर्क का स्मूद फ्लो. इसका अंदाजा आपको शरुआत में और बहुत आसानी से हो जाएगा. यह एक ऐसा इंजन है जिसे ज्यादा राउंड्स लेने से भी कोई प्रॉब्लम नहीं होती है. इसका मैक्सिमम टॉर्क 1500-2500 आरपीएम के बीच है. यह कार 160 किमी पर आवर की स्पीड 5वें गियर पर ही हासिल कर लेती है. हालांकि सेम सिचुएशन में 25 पीएस एक्स्ट्रा वाली पोलो टीडीआई 175 किमी पर आवर की स्पीड हासिल कर लेती हैं.
Is it as good as the TSI?
अच्छी परफॉर्मेंस और हैंडलिंग के मामले में यह उन लोगों के लिए एक आइडियल च्वॉइस साबित हो सकती है जो एक ऐसी ‘हैच’ कार लेना चाहते हैं जिसमें पुराने स्टाइल का मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया हो. एआरएआई की तरफ से इसे 19.78 किमी पर लीटर की इकोनॉमी का सर्टिफिकेट भी मिला है, जाहिर है कि पेट्रोल इंजन के कम्पैरिजन में इसे चलाना सस्ता साबित होगा. जब तक इस कार का प्रॉपर रोड़ टेस्ट ना हो जाए तब यह कार अपने कॉम्पिटीटर्स से आगे निकलती दिखती है.
Price and competition 8
लाख रुपए (एक्स-शोरूम-दिल्ली) अपने टीएसआई वर्जन से 9,000 रुपए ज्यादा है पर इसमें डीएसजी गियरबॉक्स और ईएसपी मिसिंग है. यह कार मार्केट में पहले से मौजूद ह्यूंडाई आई20, फोर्ड फीगो और मारुति स्विफ्ट जैसी कार्स के लिए कॉम्पिटीशन साबित हो सकती है.
Fast facts
EngineFuel DieselType 4cylinder, 1598 cc turbo dieselPower 105 bhp at 4400 rpmTorque 25.4 kgm at 1500-2500 rpm
Chassis and bodyWeight 1156 kgWheels 15-inch alloyTyres 185/60R15
DimensionsLength 3970 mmWidth 1682 mmHeight 1453 mmWheel base 2456 mmGround clearance 168 mmTank size 45 litresPrice Rs. 8.08 lakh(ex-showroom-Delhi)
* Given prices and pictures may vary from the original product.
Powered by Overdrive