Volkswagen ने लॉन्च की अपग्रेडेड 'Jetta'
फाक्सवेगन पैसेंजर कार के मैनेजिंग डायरेक्टर अरविंद सक्सेना का कहना है कि उन्हे पूरा यकीन है कि नई जेट्टा की पेट्रोल और डीजल वर्जन में मिलने वाला ऑप्शनल 6-स्पीड डीएसजी ऑटोमैडिक ट्रांस्मिशन इंडियन मार्केट के प्रीमियम कार बायर्स को डिलाइटफुल ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिलेगा.इस फेस्टिव सीजन मे फॉक्सवेगन ने इंडियन मे कई नई और अपडेटेड कार्स लान्च कर दी हैं.इन कार्स की लिस्ट में है पोलो, क्रॉस पोलो,पोलो जीटी टीएसआई और पोलो जीटी टीडीआई, वेंटो टीएसआई औप नई जेट्टा.अपडेटेड वर्जन में हेडलैम्प वॉशर्स के साथ मिल रहे हैं जिनॉन हेडलैम्प, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स और नए 16 इंच अलॉय व्हील्स.इसके अलावा इसमें मिल रहा हैं डुअल-जोन क्लाइमैट्रोनिक एसी, 12वे इलेक्ट्रिकली अडजेस्टेबल ड्राइवर सीट और 60:40 फोल्डिंग रियर सीट. Hindi news from Lifestyle News Desk, inextlive