इंडियन मार्केट मे आई फॉक्सवेगन की वेंटो टीएसआई
नई वेंटो टीएसआई फ्यूल एफिशियंट कार है जिसमें मिल रहा है 1.3लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन जिससे मिलती है 5000आरपीएम के रेट पर 105पीएस पावर और 175 एनएम का मैक्सिमम टार्क. इसके अलावा बगैर फ्यूल इकोनोमी को कॉम्प्रोमाइज किए आउटस्टैंडिंग एक्सेलेरेशन और स्मूद ड्राइविंग के लिए इस कार में मिल रहा हाई-टेक 7स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स.फॉक्सवेगन का क्रिटिकली अक्लेम्ड फोर्स्ड इंडक्शन टीएसआई इंजन कॉपैक्ट और पावरफुल है जो बड़े एस्पिरेटेड इंजन के कंपैरिजन में कम फ्यूल यूज करता है. इसका टीएसआई इंजन रेलेटिवली लोअर इंजन स्पीड पर भी हाइयर टॉर्क देता है. इस वजह से कई तरह के ऑपरेटिंग कंडीशंस में इस कार का इंजन रिस्पॉन्सिव और फ्यूल एफिशियंट साबित होता है.इस कार में एंटी लॉक ब्रेक्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबलाइजेशन प्रोग्राम, हिल होल्ड फंक्शन, डुअल फ्रंटल एयरबैग्स, फ्रंट में 3 प्वाइंट सीटबेल्ट्स और फ्लोटिंग कोड के साथ इंजन मोबलाइजर जैसे सेफ्टी फीचर्स हैं.
नई फॉक्सवेगन वेंटो टीएसआई 10 अक्टूबर से मार्केट में मिलने लगेगी. इनिशियली ये कार कुछ सिलेक्टेड सिटीज में ही अवेलेबल होगी. Hindi news from Lifestyle News Desk, inextlive