फॉक्सवैगन ने इंडिया में लांच किया वेंटो सिडान का नया वेरियंट
इंडिया में लांच हुआ वेंटो का नया वेरियंटजर्मन कार मेकिंग कंपनी फॉक्सवैगन ने इंडिया में अपनी कार वेंटो का नया वेरियंट लांच किया है. इंडियन फेस्टिव सीजन में लांच किए जाने से वेंटो के इस मॉडल के खरीदी जाने की उम्मीद बढ़ गई है. गौरतलब है कि इस फेस्टिव सीजन में कई कार कंपनियों ने अपने पुराने कार मॉडल्स के रिडिजाइंड वेरियंट्स को लांच किया है. हम बनाते हैं सबसे अच्छी कारेंफॉक्सवैगन ग्रुप के सेल्स इंडिया के निदेशक माइकल मेयर ने इस कार की लांचिग के बारे में बोलते हुए कहा कि वेंटो के नए वेरियंट वेंटो 1.5 टीडीआई को देखकर अपने आप पता चलता है कि इस रेंज में फॉक्सवैगन की कारें सबसे अच्छी हैं. गौरतलब है कि वेंटो 1.5 टीडीआई में कंपनी ने चार सिलेंडर का इंजन लगाया है. इसके साथ ही यह 21.21 किलोमीटर पर लीटर का एवरेज देती है.
जानें कार की बड़ी खासियतें
कंपनी ने इस कार को स्पेशल खासियतों के साथ लांच किया है. इन खासियतों में कार के इंजन, सेफ्टि फीचर्स, कलर्स, पॉवर केपेसिटी और फ्यूल एफिशियंशी शामिल हैं. इस कार को तीन वेरियंट्स के साथ लांच किया गया जिनमें 2 पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन शामिल है. इसके साथ ही यह कार बेहतर फ्यूल एफिशियंशी देने के हिसाब से डिजाइन की गई है. दरअसल इस कार में डुअल क्लच सिस्टम लगाया गया है जिससे व्हीकल को डिफरेंट स्पीड्स पर सीमलैस एक्सिलियरेशन मिलता है. अगर बात की जाए पॉवर केपेसिटी की तो इस कार का टीडीआई टर्बो डीजल 103 बीएचपी का पॉवर और 250Nm का टॉर्क देता है. सेफ्टि के लिए कंपनी ने कार में डुअल फ्रंट एयरबैग्स लगाए हैं.Hindi News from Business News Desk