ब्लैकबेरी ने अपनी पॉपुलर इंस्टेंट मेसेजिंग एप बीबीएम का नया वर्जन रोल आउट शुरू कर दिया है. इस नए वर्जन से एंड्रोइड और आईफोन यूजर्स बीबीएम यूजर्स वॉइस कॉल्स भी कर पाएंगे.


एंड्रोइड और आईफोन यूजर्स अपने बीबीएम कॉन्टैक्ट्स को वाई-फाई या डाटा कनेक्शन के थ्रू फ्री वॉइस कॉल्स कर सकेंगे. इतना ही नहीं वो बीबीएम चैनल्स नाम की ब्रॉडकास्ट सर्विस के बेनेफिट्स भी इंजॉय कर सकेंगे.बीबीएम चैनल्स पर बीबीएम यूजर्स दूसरे यूजर्स के साथ अपनी च्वाइस के टॉपिक्स पर चैट करने के साथ-साथ प्रोडक्ट्स, हॉबीज, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट, फैशन, कार्स और कई टॉपिक्स पर डिस्कशन कर सकते हैं. ये चैनल्स ब्रैंड्स और बीबीएम कंज्यूमर्स ने खुद बनाए हैं. इन चैनल्स पर लाइव चैट्स भी हो सकती हैं और चैनल्स को प्राइवेट भी रखा जा सकता है.इसी के साथ एंड्रोइड, आईफोन और ब्लैकबरी स्मार्टफोन्स के यूजर्स एक क्लिक से फोटो, डॉक्युमेंट्स, वॉइस नोट्स और बाकी चीजें शेयर कर सकेंगे. इस वर्जन में एक लिमिटेड टाइम तक वो अपनी लाइव लोकेशन भी शेयर कर सकेंगे. 100 नए इमॉटिकॉन्स भी इसमें एड किए गए हैं.
बीबीएम के नए वर्जन में ड्रॉपबॉक्स का बिल्ट-इन सपोर्ट भी है जिससे प्रेजेंटेशन्स और विडियोज जैसी बड़ी फाइल्स भी ट्रांसफर की जा सकेंगी.  अपने पर्सनल क्लाउड से किसी भी बीबीएम कॉन्टैक्ट को बड़ी फाइल भेजी जा सकेगी. दूसरी तरफ यूजर्स उस फाइल को अपने फोन या ड्रॉपबॉक्स अकाउंट में भी सेव कर सकेंगे.

Posted By: Surabhi Yadav