शी जिनपिंग की पत्नी को पुतिन ने ओढ़ाया शॉल, इंटरनेट वर्ल्ड में मचाई सनसनी
चीनी सेंसर हुआ चौकन्ना
दरअसल पुतिन और पेंग लियुआन के बीच शिष्टाचार की इस कहानी का वीडियो वायरल होता देख चीनी सेंसर अब चौंकन्ना हो उठा है और इससे जुड़ी खबरों और वीडियो को न्यूज साइट से भी हटा दिया गया है. अब खबरों की मानें तो राष्ट्रपति पुतिन के इस कारनामे से चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी बुरी तरह से नाराज हैं.
इंटरनेट की दुनिया ने इसे दिया फ्लर्ट का नाम
गौरतलब है कि सोमवार को बीजिंग के अक्वाटिक स्टेडियम में एक कार्यक्रम के दौरान पुतिन चीन की प्रथम महिला पेंग लियुआन के करीब बैठे थे. दोनों के बीच हल्की औपचारिक बातचीत भी चल ही रही थी. तभी अचानक पुतिन ने उठकर चीनी प्रथम महिला के कंधे पर शॉल रख दिया. वहां मौजूद फोटोग्राफरों ने इस नजारे को कैमरों में कैद कर लिया. फिर क्या था देखते ही देखते तस्वीरें चीनी मीडिया और सोशल मीडिया पर छा गईं. इतना ही नहीं इंटरनेट की दुनिया में तो इसे फ्लर्ट का भी रंग दिया जा रहा है.
नेशनल टीवी चैनल पर प्रसारित हो रहा था शो
फिलहाल तो पुतिन और लियुआन की ये तस्वीरें पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई हैं. हालांकि चीनी सेंसर बोर्ड इसको लेकर अब चौकन्ना हो गया है. इसको देखते हुए जल्द से जल्द ये तस्वीरें वहां के इंटरनेट से हटा दी गईं हैं. गौरतलब है कि एशिया पैसेफिक समिट में सोमवार की सर्द रात को आतिशबाजी शो का नजारा लेने विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्ष यहां इकट्ठा हुए थे. यह पूरा कार्यक्रम चीन के नेशनल टीवी चैनल पर प्रसारित हो रहा था. देखते ही देखते इंटरनेट पर इस वीडियो के वायरल होने से चीनी अधिकारियों ने इन तस्वीरों को सेंसर कर दिया. जानकारी है कि इंटरनेट से अधिकतर फुटेज और तस्वीरें हटा ली गईं हैं.