देश में मूर्ति‍यों पर राजनीत‍ि गर्म है। अलग-अलग राज्‍यों में मूर्ति‍यां ग‍िराने से माहौल काफी तनाव भरा है। सबसे पहले कल साउथ त्रिपुरा डिस्ट्रिक्ट के बेलोनिया में ब्लादीमीर इलिच लेनिन की मूर्ति ग‍िराई गई। इसके बाद तमिलनाडु के वेल्लूर जिले में पेरियार की प्रतिमा और कोलकाता में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त क‍िया गया है। कहा जा रहा है क‍ि मूर्ति गि‍राने की शुरुआत जीत के उत्‍साह में झूमते बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा की गई है। आइए जानें आख‍िर ज‍िन शख्‍ि‍सयतों की मूर्त‍ियां तोड़ी गई ये कौन हैं...


ब्लादीमीर इलिच लेनिनत्रिपुरा में बीजेपी समर्थकों ने जानबूझकर बेलोनिया सबडिविजन में चौराहे पर लगी रूसी क्रांति के नायक ब्लादीमीर इलिच लेनिन की मूर्ति को बुलडोजर की मदद से ढहा दिया है। रूस में सामंतवादी प्रथा को खत्म करने वाले क्रांतिकारी नेता व्लादिमीर लेनिन बचपन से से ही तानाशाही के विरोधी रहे हैं। 22 अप्रैल 1870 में जन्में लेनिन को कॉलेज के दिनों में तानाशाही विरोधी होने और मार्क्सवादी संगठन बनाने के कारण उन्हें कई बार कॉलेज से निकाला गया था। लेनिन ने 1917 में अक्टूबर क्रांति का नेतृत्व कर एक ऐसी सरकार का गठन किया जिसमें कामगार, मजदूर व किसानों को प्रतिनिधि नियुक्त किया। इस दौरान वह बोलशेविक्स के नेता के रूप में 1917-1924 तक सोवियत गणराज्य के शीर्ष पद पर बने रहे। इस क्रांति ने लेनिन सिर्फ रूस में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में लिविंग लीजेंड बन दिया था।
डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी


मूर्ति तोड़ने के इस सिलसिले में कोलकाता में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की एक मूर्ति के साथ छेड़छाड़ की गई। इस दौरान मूर्ति के माथे वाले हिस्से को हथौड़ों से तोड़ने की कोशिश की गई है। इतना ही नहीं श्यामा प्रसाद मुखर्जी मूर्ति पर स्याही भी फेंकी गई। डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म 6 जुलाई 1901 में कलकत्ता में हुआ था। इनको एक शिक्षाविद, बैरिस्टर और भारतीय राजनेता के तौर पर आज भी जाना जाता है। श्यामा प्रसाद मुखर्जी भारत के पहले इंडस्ट्री एंड सप्लाई मंत्री बने थे। उन्होंने अपने जीवन में राष्ट्रीय एकता की स्थापना को ही अपने जीवन का लक्ष्य बनाया था। इन्होंने एक निशान-एक विधान का नारा दिया था। भारतीय इतिहास में उनकी छवि कर्मठ, जुझारू और कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति की थी। डॉक्टर मुखर्जी की मृत्यु 23 जून 1953 को कश्मीर में संदेहास्पद परिस्थिति में कारागार में हुई थी।त्रिपुरा में बीजेपी की जीत के बाद जिन 'लेनिन' की गिराई गई मूर्ति, उनका शव आज भी यहां रखा है

Posted By: Shweta Mishra