Vizag gas leak: खतरा अभी नहीं टला, फैक्ट्री में फिर से गैस के धुएं का रिसाव शुरु
विशाखापत्तनम (एएनआई)। एलजी केमिकल लिमिटेड के टैंकर से गैस के धुएं ने फिर से रिसाव करना शुरू कर दिया। गुरुवार को यहीं से स्टाइरीन गैस का रिसाव हुआ था। जिससे अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। विशाखापत्तनम के जिला अग्निशमन अधिकारी संदीप आनंद ने कहा, 'टैंकर से फिर से गैस के धुएं का रिसाव हो रहा है, जहां आज स्टाइरिन का रिसाव हो रहा था। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के सहयोग से लगभग 50 फायर कर्मचारी ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं। हमने 2-3 किलोमीटर के दायरे में गांवों को खाली करने का आदेश दिया है।' उन्होंने आगे कहा कि 2 फोम टेंडर सहित 10 और फायर टेंडर वर्तमान में घटनास्थल पर मौजूद हैं और एम्बुलेंस किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार हैं।
खाली करा दिया पूरा एरियाविशाखापत्तनम के पुलिस आयुक्त आरके मीणा ने यहां के लोगों से घबराने की अपील की और कहा कि आसपास के गैस रिसाव क्षेत्र के 2 किलोमीटर के दायरे को खाली करने का आदेश दे दिया गया है। मीणा ने कहा, "लोगों से अनुरोध है कि घटना के 2 किमी के दायरे में ही एहतियात के तौर पर इलाके को खाली कर दिया जाए। 2 किमी के दायरे से बाहर के लोगों को बाहर निकलने या सड़क पर आने की जरूरत नहीं है।"
11 लोगों की हो चुकी है मौतशहर के पुलिस प्रमुख ने लोगों से गैस रिसाव के बारे में फर्जी खबरों पर विश्वास न करने का भी अनुरोध किया। गुरुवार को विशाखापत्तनम जिले के आरआर वेंकटपुरम गांव में एलजी पॉलिमर के गैस प्लांट में गुरुवार सुबह स्टाइरीन गैस लीक हो गई, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई।