पीएम मोदी की बायोपिक रिलीज विवाद पर बोले विवेक ओबेराॅय, 'चौकीदार से डर गए क्या'
कानपुर। पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक फिल्म के ट्रेलर जारी होने के बाद से इस पर खतरे के बादल लगातार मंडरा रहे हैं। दरअसल फिल्म की रिलीज डेट 12 अप्रैल से बदल कर 5 अप्रैल कर दी गई है। वहीं इस दिन भी इसकी रिलीज को लेकर घमासान मचा हुआ है। 10 मार्च से लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद फिल्म की रिलीज को कुछ लोग आचार संहिता से जोड़ कर देखने लगे। वहीं इसकी रिलीज रोकने के लिए न सिर्फ विपक्षी बल्कि कई और दल भी भरसक कोशिश में लगे हुए हैं। वहीं इन सबके बीच अब शांत बैठे मूवी के लीड एक्टर विवेक ओबेराॅय ने भी अपनी चुप्पी तोड़ दी है। यहां जानें एक्टर ने क्या-क्या कहा।
विवेक ओबेराॅय ने अपनी विवादित फिल्म को लेकर बीते दिन एएनआई को इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'मुझे समझ नहीं आ रहा है कि कुछ लोग फिल्म को लेकर ओवररिएक्ट क्यों कर रहे हैं। पता नहीं क्यों सीनियर वकील जैसे अभिषेक सिंघवी जी और कपिल सिब्बल जी अपना समय पीआईएल दाखिल करने में बर्बाद कर रहे हैं। पता नहीं शायद वो फिल्म से डर गए हों या फिर चौकीदार के डंडे से।' हालांकि फिल्म के पोस्टर, टीजर और ट्रेलर के साथ-साथ इसका पहला साॅन्ग भी रिलीज किया जा चुका है, 'मिट्टी की सौगंध'।