5 मई से ऑनलाइन खेला जाएगा शतरंज टूर्नामेंट, भारत का नेतृत्व करेंगे विश्वनाथन आनंद
चेन्नई (पीटीआई)। पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद 5 से 10 मई तक होने वाली टीम प्रतियोगिता ऑनलाइन नेशन कप में भारतीय चुनौती का नेतृत्व करेंगे। अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ (स्नढ्ढष्ठश्व) ने शतरंज डॉट कॉम पर ऑनलाइन नेशन कप की घोषणा की जिसमें छह टीमें हिस्सा लेंगी। भाग लेने वाली टीमों में रूस, यूएसए, यूरोप, चीन और भारत की टीम शामिल हैं, साथ ही एक 'रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड" टीम होगी। दो रिटायर्ड लीजेंड्स गैरी कास्परोव और व्लादिमीर क्रैमनिक क्रमश: यूरोपीय और भारतीय टीमों के कप्तान होंगे। इन दोनों का सामना पूर्व विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद करेंगे, जो भारत के लिए पहले बोर्ड की रक्षा करेंगे।
कैसे खेला जाएगा यह टूर्नामेंटइस इवेंट में छह टीमें हिस्सा लेंगी। प्रत्येक टीम में चार-चार खिलाड़ी होंगे। यह रैपिड प्ले के तहत खेला जाएगा। जिसमें जीतने वाली टीम को 180,000 डॉलर इनामी राशि मिलेगी। टूर्नामेंट का पहला स्टेज डबल राउंड रॉबिन के आधार पर होगा, जो 5-9 मई तक खेला जाएगा। इसके बाद 10 मई को टॉप 2 टीमों के बीच सुपरफाइनल खेला जाएगा।