अंतरिक्ष यान बनाने वाली कंपनी वर्जिन गैलेक्टिक को एक करारा झटका लगा है. कंपनी द्वारा बनाया गया एक अंतरिक्ष यान कैलिफोर्निया में दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया जिसमें सवार एक पायलट की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.

पर्यटकों को ले जाने वाला था यान
अंतरिक्ष की सैर करने वाला एक यान कैलिफोर्निया में बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह अंतरिक्ष यान पर्यटकों को अंतरिक्ष में ले जाने के लिये तैयार किया गया था. घटनास्थल पर खींची गई तस्वीरों में 'स्पेसशिप टू' यान का मलबा लॉस एंजेलिस से कुछ दूर मोजावे में झाडि़यों के बीच बिखरा पड़ा है. बताया जा रहा है कि यह यान परीक्षण उड़ान पर था.

इस हफ्ते का दूसरा हादसा

इस सप्ताह यह दूसरा अमेरिकी अंतरिक्ष यान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. इससे पहले, मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तक आपूर्ति ले जाने के लिए भेजा गया मानवरहित ऑर्बिटल साइंस रॉकेट प्रक्षेपण के बाद ही फट गया था. 'स्पेसशिप टू' यान का दुर्घटनाग्रस्त होना प्रख्यात ब्रिटिश हस्ती र्चिन ब्रैन्सन के लिए बड़ा झटका है, जिन्होंने पर्यटन अंतरिक्ष उड़ानों का सपना देखा और इस दिशा में प्रयास शुरू किए. उनकी इस पेशकश में दिलचस्पी दिखाने वालों में हॉलीवुड के अभिनेता लियोनार्दो डिकैप्रियो भी शामिल हैं.
दुघटनास्थल के लिये रवाना हुये वर्जिन प्रमुख
वर्जिन प्रमुख ने कहा है कि वह दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. इस बीच कंपनी ने कहा है कि उसे पायलटों के बारे कोई सूचना नहीं मिली है. लेकिन कैलिफोर्निया हाइवे पेट्रोल ने इन खबरों की पुष्टि की है कि हादसे में एक पायलट मारा गया और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल ले जाया गया है.

Hindi News from World News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari