देखें तस्वीरें : पत्नी अनुष्का संग कोहली पहुंचे दिल्ली, किया 'विराट कोहली पवेलियन' का उद्घाटन
नई दिल्ली (पीटीआई)। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के लिए गुरुवार का दिन काफी बड़ा और सम्मानजनक रहा। भारतीय कप्तान ने दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान जिसे अब अरुण जेटली स्टेडियम कहा जाएगा। इसमें कोहली ने अपने नाम के स्टैंड का उद्घाटन किया। नई दिल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम में विराट अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा संग पहुंचे थे।
वेटलिफ्टिंग हॉल में आयोजित शानदार समारोह के दौरान कोहली भी अपने नाम का स्टैंड देखकर भावुक हो गए। विराट ने कहा, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे इतने भव्य पैमाने पर सम्मानित किया जाएगा। मुझे नहीं पता कि मेरे परिवार, पत्नी, भाई, भाभी को कैसे संबोधित किया जाए।"
कोहली ने इस दौरान कुछ पुरानी यादों का ताजा किया। कोहली कहते हैं, 'यह 2001 की बात है, जिम्बाब्वे के खिलाफ एक मैच के दौरान मेरे बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने मुझे दो टिकट दिए। मुझे याद है कि जवागल श्रीनाथ का ऑटोग्राफ मांगने के लिए मैं गैलरी की ग्रिल से चिपका खड़ा था तब मैंने अपने भाई से कहा था कि हम कितने दूर आ गए हैं। आज उसी स्टेडियम में मेरे नाम पर एक पवेलियन है और यह एक बड़ा सम्मान है।"
स्वर्गीय अरुण जेटली के साथ अपने संबंध के बारे में बात करते हुए, कोहली ने कहा: "मैंने अरुण जेटली जी के परिवार से कहा कि दुनिया उन्हें अलग तरह से जानती है लेकिन मैं उन्हें सिर्फ एक इंसान के रूप में जानता हूं। पिता की मृत्यु के बाद वह मेरे निवास पर आए और मुझे साहस और शक्ति प्रदान की। यह आज एक महत्वपूर्ण अवसर है, "कोहली ने कहा, जो भारतीय टीम के साथ खेल मंत्री किरेन रिजिजू द्वारा सम्मानित किया गया था। इस शाम की शाम में पूर्व खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, दिल्ली भाजपा प्रमुख मनोज तिवारी और भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव भी शामिल थे।