कौन है वनडे में सबसे ज्यादा 'मैन ऑफ द सीरीज' जीतने वाला खिलाड़ी, कोहली तो बहुत पीछे हैं
कानपुर। वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवां वनडे जीतते ही भारत ने सीरीज 3-1 से अपने नाम की। भारत की इस बड़ी जीत के हीरो कप्तान विराट कोहली रहे। जिन्होंने पूरी सीरीज में जमकर रन बनाए। क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, विराट के नाम सीरीज के पांच मैचों में कुल 453 रन दर्ज हैं। इस दौरान कोहली के बल्ले से 3 शतक निकले। सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के चलते विराट मैन ऑफ द सीरीज रहे। कोहली की वनडे करियर की यह 7वीं मैन ऑफ द सीरीज ट्रॉफी है। तो आइए जानें यह खिताब सबसे ज्यादा बार किसने जीता है।
आपको जानकर खुशी होगी कि वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द सीरीज जीतने वाला खिलाड़ी भारतीय ही है। यह कोई और नहीं क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर हैं। क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन ने कुल 463 वनडे मैच खेले जिसमें उन्होंने 108 वनडे सीरीज खेलीं। मगर उनके नाम सबसे ज्यादा 15 बार मैन ऑफ द सीरीज जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है। सचिन के बाद इस लिस्ट में दूसरा नाम श्रीलंका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रहे सनथ जयसूर्या का आता है। जयसूर्या को यह अवॉर्ड 11 बार मिला। बताते चलें सचिन और जयसूर्या के अलावा कोई और क्रिकेटर मैन ऑफ द सीरीज जीतने में दहाई के अंक तक नहीं पहुंचा। इस लिस्ट में तीसरा नाम शॉन पोलाक का आता है। पूर्व साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर पोलॉक ने 9 मैन ऑफ द सीरीज अपने नाम की हैं।
टीम इंडिया में एक कोहली कम था जो दूसरा आ गया, जमकर बना रहा रन