भारतीय टीम के टेस्‍ट कप्‍तान विराट कोहली ने लगातार पांच टेस्‍ट सीरीज में जीत दर्ज कर रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। जैसे-जैसे समय गुजरता जा रहा है कोहली एक खिलाड़ी के साथ-साथ बतौर कप्‍तान भी उभरते जा रहे हैं। टेस्‍ट में जीत पर जीत दर्ज कर रहे कोहली की तुलना अब पूर्व कप्‍तान धोनी से होने लगी है। तो क्‍या वाकई कोहली धोनी से आगे निकल रहे हैं...आइए देखें ये कुछ आंकड़े...


2. भारत में प्रदर्शन :
विराट कोहली : भारत में विराट ने अब तक कुल 11 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें उन्हें 9 में जीत मिली, जबकि 2 ड्रा रहे। कोहली अभी तक कोई टेस्ट मैच हारे नहीं हैं।
एमएस धोनी : धोनी ने भारत में कुल 15 टेस्ट में कप्तानी की जिसमें 10 जीत और 1 हार मिली। वहीं चार मैच ड्रा रहे।|
यह भी पढ़ें : लगातार 5 टेस्ट सीरीज जीतने वाले पहले कप्तान बने कोहली

4. इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन :
विराट कोहली : इंग्लैंड के विरुद्ध विराट ने 4 टेस्ट खेले हैं जिसमें उन्हें चारों मैच में जीत मिली। यानी कि विराट का इंग्लैंड के खिलाफ अभी तक जीत 100 प्रतिशत है।
एमएस धोनी : धोनी ने इंग्लैंड के विरुद्ध दो टेस्ट खेले जिसमें उन्हें एक में जीत और एक में हार झेलनी पड़ी।

6. बतौर कप्तान टेस्ट शतक :
विराट कोहली : विराट कोहली ने 21 मैचों में 2096 रन बनाए। जिसमें 8 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं।
एमएस धोनी : वहीं धोनी ने 21 मैचों में 1324 रन बनाए थे। जिसमें 3 शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari