टेस्ट में कप्तानी, प्रदर्शन के आधार पर कौन आगे धोनी या कोहली
2. भारत में प्रदर्शन :
विराट कोहली : भारत में विराट ने अब तक कुल 11 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें उन्हें 9 में जीत मिली, जबकि 2 ड्रा रहे। कोहली अभी तक कोई टेस्ट मैच हारे नहीं हैं।
एमएस धोनी : धोनी ने भारत में कुल 15 टेस्ट में कप्तानी की जिसमें 10 जीत और 1 हार मिली। वहीं चार मैच ड्रा रहे।|
यह भी पढ़ें : लगातार 5 टेस्ट सीरीज जीतने वाले पहले कप्तान बने कोहली
4. इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन :
विराट कोहली : इंग्लैंड के विरुद्ध विराट ने 4 टेस्ट खेले हैं जिसमें उन्हें चारों मैच में जीत मिली। यानी कि विराट का इंग्लैंड के खिलाफ अभी तक जीत 100 प्रतिशत है।
एमएस धोनी : धोनी ने इंग्लैंड के विरुद्ध दो टेस्ट खेले जिसमें उन्हें एक में जीत और एक में हार झेलनी पड़ी।
6. बतौर कप्तान टेस्ट शतक :
विराट कोहली : विराट कोहली ने 21 मैचों में 2096 रन बनाए। जिसमें 8 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं।
एमएस धोनी : वहीं धोनी ने 21 मैचों में 1324 रन बनाए थे। जिसमें 3 शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk