T20 World Cup 2021 के बाद विराट कोहली छोड़ देंगे इस फार्मेट की कप्तानी
दुबई (एएनआई)। कोहली ने ट्वीटर पर अपने फैसले के बारे में बताया है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट ने कहा कि वे तीनों फार्मेट में खेलने के लिए खुद को स्पेस देना चाहते हैं। कोहली ने अपने बयान में कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम से खेलने तथा उसका कप्तान होने पर वे अपने आपको भाग्यशाली समझते हैं। उनका कहना था कि अपनी क्षमता के साथ उन्होंने टीम को लीड किया। अपना समर्थन तथा सहयोग करने के लिए उन्होंने टीम के सदस्यों का धन्यवाद किया।
🇮🇳 ❤️ pic.twitter.com/Ds7okjhj9J — Virat Kohli (@imVkohli)
टेस्ट तथा एक दिवसीय क्रिकेट के नेतृत्व पर फोकस करेंगे विराट
विराट ने कहा कि लड़कों, सपोर्ट स्टाफ, सिलेक्शन कमेटी, कोच तथा हर उस भारतीय जिसने हमारी जीत के लिए दुआ की, ऐसे सभी लोगों के सहयोग के बिना वे ऐसा नहीं कर पाते। सभी तीनों फार्मेट में वे 8-9 सालों से खेल रहे हैं। वे वर्कलोड को अच्छी तरह समझते हैं। उन्होंने पिछले 5-6 सालों से वे लगातार तीनों फार्मेट की कप्तानी संभाल रहे हैं। वे टेस्ट तथा एक दिवसीय क्रिकेट में भारतीय टीम का नेतृत्व करने में खुद को फोकस करना चाहते हैं।