विराट कोहली को अब देना होगा एसिड टेस्ट!
इंडिया और साउथ अफ्रीका की टीमें रविवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के ग्र्रुप-बी के अपने आखिरी मुकाबले में एक-दूसरे का सामना करेंगी। दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला क्वार्टर फाइनल की तरह होगा। इसमें जो टीम जीतेगी वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। इंडिया और साउथ अफ्रीका दोनों को ही ग्र्रुप-बी से सेमीफाइनल में पहुंचने का दावेदार माना जा रहा था, लेकिन अब इनमे से एक ही टीम सेमीफाइनल में पहुंच पाएगी। दुनिया की नंबर एक टीम साउथ अफ्रीका को आठवीं रैंकिंग की टीम पाकिस्तान ने चौंकाया और फिर उसके अगले दिन सातवीं रैंकिंग की टीम श्रीलंका ने नंबर दो टीम इंडिया को हिला दिया। टीम इंडिया ने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 124 रन से हराया था, जबकि साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को एकतरफा अंदाज में पीटा था। दोनों ही टीमों को अगले मुकाबले में मात झेलनी पड़ गई। इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ 321 रन का मजबूत स्कोर बनाने के बावजूद गेंदबाजों के लचर प्रदर्शन से इसे गंवा दिया।
'बदली हुई नजर आएगी इंडिया
भारत की फील्डिंग सबसे बेहतर मानी जा रही थी, लेकिन दोनों ही मैचों में खिलाडिय़ों ने कुछ नजदीकी मौके टपकाए, जिसका खामियाजा उसे श्रीलंका से हार के रूप में भुगतना पड़ा। इंडियन खेमे के लिए एक हार के बाद गेंदबाजी अचानक ही चिंता का विषय बन गई है। जिन गेंदबाजों ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया, वही गेंदबाज श्रीलंकाई बल्लेबाजों के सामने नौसखिए नजर आए। श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ भुवनेश्वर कुमार ही एक विकेट चटका सके। बाकी किसी भी गेंदबाज को विकेट तक नहीं मिला। साउथ अफ्रीका की मजबूत बल्लेबाजी को देखते हुए इंडियन टीम मैनेजमेंट को अपनी गेंदबाजी में कुछ बदलाव करना पड़ सकता है। उम्मीद है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जसप्रीत बुमराह की जगह उतारा जा सकता है और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को किसी अन्य तेज गेंदबाज की जगह मिल सकती है। श्रीलंका के खिलाफ जब इंडियन बॉलर्स बेअसर साबित हो रहे थे तो ड्रिंक्स के दौरान अश्विन मैदान पर पहुंचे और कुछ देर तक कप्तान विराट कोहली को कुछ समझाते रहे।
डिविलियर्स के खेलने पर डाउट
दूसरी तरफ, साउथ अफ्रीकी टीम में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। मिल रही खबरों के मुताबिक, कप्तान एबी डिविलियर्स चोट के कारण रविवार को इस अहम मुकाबले से बाहर हो सकते हैं। 33 वर्षीय डिविलियर्स को पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान फील्डिंग करते समय चोट लग गई थी। इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। हालांकि बाद में फील्डिंग करने के लिए वह फिर से मैदान पर लौटे थे। रविवार सुबह फिटनेस टेस्ट के बाद ही उनके खेलने पर फैसला होगा। डिविलियर्स अगर अनफिट करार दिए जाते हैं तो उनकी जगह फरहान बेहार्डियन को शामिल किया जा सकता है। डिविलियर्स की एब्सेंस में बल्लेबाजी का दारोमदार हाशिम अमला पर आ जाएगा, जो बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। इसके अलावा डेविड मिलर ने भी पाक के खिलाफ अच्छी पारी खेली थी, जबकि क्विंटन डिकॉक, जेपी डुमिनी और फाफ डुप्लेसिस का लय में आना बाकी है। इंडिया की तरह साउथ अफ्रीका का बॉलिंग अटैक भी मजबूत है, लेकिन पाक के खिलाफ यह धारहीन नजर आया था।
इंडिया: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, युवराज सिंह, एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या, केदार जाधव, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, दिनेश कार्तिक, अजिंक्य रहाणे।
साउथ अफ्रीका: एबी डिविलियर्स (कप्तान), हाशिम अमला, क्विंटन डिकॉक, डेविड मिलर, जेपी डुमिनी, फाफ डुप्लेसिस, इमरान ताहिर, केशव महाराज, फरहान बेहार्डियन, क्रिस मौरिस, वेन पर्नेल, एंडिले पी, ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो रबाडा।
पाकिस्तानी महिला का चला काला जादू, विराट कोहली भूल गये क्रिकेट खेलना
ये बन रहे हैं समीकरण
-इस ग्र्रुप में इंडिया और साउथ अफ्रीका की हार ने सेमीफाइनल की रेस को समीकरणों के जाल में फंसा दिया है।
बीसीसीआई से कमाई में विराट पर भारी पड़े शिखर धवन