जानें भारतीय क्रिकेटरों को मिलती है कितनी सैलरी, कोहली मांग रहे और ज्यादा
खिलाड़ी क्यों मांग रहे ज्यादा सैलरीभारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली भारतीय क्रिकेटरों की सैलरी बढ़ाने को लेकर बीसीसीआई से बात करेंगे। दिल्ली में कप्तान और बोर्ड अधिकारियों के बीच शुक्रवार को मीटिंग होनी है। ऐसे में खिलाड़ियों की ओर से सैलरी इजाफे का मुद्दा उठ सकता है। भारतीय खिलाड़ियों का अनुबंध 30 सितंबर को समाप्त हो चुका है। ऐसे में कप्तान कोहली सहित सभी खिलाड़ी चाहते हैं कि उनका जब नया अनुबंध हो, तो सैलरी बढ़ी हुई मिलनी चाहिए। आपको बता दें कि बीसीसीआई ने सितंबर में टेलीविजन प्रसारण अधिकारों को लेकर बड़ा करार किया है। बोर्ड ने 2018 से लेकर 2022 तक के आईपीएल प्रसारण अधिकार स्टार इंडिया को बेचे हैं। इसके तहत चैनल की ओर से बीसीसीआइ को 2.5 अरब डॉलर (करीब 16. हजार करोड़ रुपये) की रकम मिलेगी। तीन ग्रेड में बंटा है इनका वेतन
बीसीसीआई भारतीय क्रिकेटरों को तीन कैटेगरी में रखता है, ए, बी और सी। इन तीनों कैटेगरी में सैलरी में काफी अंतर है। जो खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करता है और टीम के लिए अहम भूमिका निभाता है। उसे ए कैटेगरी में रखा जाता है। वहीं नए खिलाड़ियों को बी या सी कैटेगरी में रखा जाता है।ग्रेड A का वेतन
बोर्ड ने 2017-18 में खिलाड़ियों की सैलरी में दोगुना इजाफा किया था। इसके तहत ग्रेड A के खिलाड़ियों को BCCI की ओर से बतौर सैलरी 2 करोड़ रुपये सलाना के दिए जाते हैं। इस वेतन के अलावा इन्हें अलग-अलग मैचों की फीस भी दी जाती है। इस ग्रेड के खिलाड़ियों को 1 टेस्ट मैच खेलने का 15 लाख रुपये मिलता है। 1 वनडे मैच खेलने का 6 लाख रुपये और 1 टी20 मैच खेलने का 3 लाख रुपये दिया जाता है। अब आप सोच रहे होंगे कि इस समय A ग्रेड में कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल होंगे। बता दें कि इस समय महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और रविचंद्रन अश्विन को इस ग्रेड में शामिल किया गया है।
BCCI की ओर से ग्रेड C के खिलाड़ियों को सलाना 50 लाख रुपये बतौर वेतन दिया जाता है। इस वेतन के अलावा इन्हें एक टेस्ट मैच खेलने के लिए 3 लाख रुपये, एक वनडे मैच खेलने के लिए 2 लाख रुपये और एक टी20 मैच को खेलने के लिए 1.5 लाख रुपये की राशि का भुगतान किया जाता है। इस ग्रेड में इंडियन टीम के करन शर्मा, रविंद्र जडेजा, के एल राहुल, धवल कुलकर्णी, अमित मिश्रा, अक्षर पटेल, स्टुअर्ट बिन्नी, ऋद्धिमान साहा, मोहित शर्मा, वरुण अरोन, हरभजन सिंह, श्रीनाथ अरविंद सरीखे खिलाड़ियों को रखा गया है।