इस आॅस्ट्रेलियार्इ गेंदबाज के खिलाफ कोहली नहीं बना पाते रन, 4 गेंदों में 2 बार हुए आउट
कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत गुरुवार से हो गई। सीरीज का पहला टेस्ट एडीलेड ओवल मैदान पर खेला जा रहा। मैच के पहले दिन भारत ने टाॅस जीतकर पहले बैटिंग का निर्णय लिया। पूरी भारतीय टीम 250 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 123 रन चेतेश्वर पुजारा ने बनाए। पुजारा के अलावा कोई और बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं सका। केएल राहुल (2), मुरली विजय (11), अजिंक्य रहाणे (13), रोहित शर्मा (37), रिषभ पंत (25) रन बनाकर चलते बने। कप्तान कोहली से काफी उम्मीदें थीं मगर वह भी 3 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बने।
टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली और पैट कमिंस के बीच मुकाबला हमेशा रोचक होता है। विराट भले ही दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हों मगर कमिंस के सामने उनके रिकाॅर्ड बेहद खराब हैंं। इन दोनों के बीच जब-जब मुकाबला हुअा कमिंस हमेशा विराट से इक्कीस साबित हुए। इस बात का प्रमाण हैं उनके आंकड़े। क्रिकइन्फो पर मौजूद डेटा के मुताबिक, विराट-कमिंस के बीच अभी तक दो बार मुकाबला हुआ है और हर बार कमिंस ने कोहली का शिकार किया। यही नहीं विराट कमिंस के खिलाफ एक भी रन नहीं बना पाए और वहीं दूसरी ओर कमिंस उन्हें 4 गेंदों पर 2 बार आउट कर चुके हैं।