विराट कोहली ने भारतीय टेस्ट कप्तानी छोड़ी
नई दिल्ली (एएनआई)। पिछले साल विराट कोहली को टी20 इंटरनेशनल की कप्तानी छोड़ दी थी। बाद में उन्हें वन डे इंडरनेशनल की कप्तानी से हटा दिया गया था क्योंकि सिलेक्टर्स चाहते थे कि व्हाइट बाॅल के सभी फार्मेट की कप्तानी किसी एक के हाथ होनी चाहिए। कोहली ने अपने बयान में कहा, 'मेहनत करते हुए सात वर्ष बीत चुका है। इस दौरान रोजाना टीम को सही दिशा में ले जाने की चुनौती का सामना किया। मैंने यह काम पूरी ईमानदारी से पूरा किया। हर चीज किसी न किसी जगह जाकर रुकती है और मेरे लिए यह भारतीय टेस्ट के कप्तान के तौर पर है।'
🇮🇳 pic.twitter.com/huBL6zZ7fZ — Virat Kohli (@imVkohli)
120 प्रतिशत देने का प्रयास
विराट कोहली ने कहा, 'मेरे करियर में बहुत सारे उतार-चढ़ाव आए लेकिन कभी भी मुझमे प्रयास या भरोसे की कमी नहीं रही। मेरा हमेशा विश्वास रहा कि मैं अपना 120 प्रतिशत दूं। वर्तमान में मैंने हर काम किया और जो मैं नहीं कर सकता, मैं जानता हूं कि उस काम को करने का इस समय सही हालात नहीं है। मैं अपनी टीम के साथ कभी बेईमानी नहीं कर सकता, इस बात को लेकर मेरे दिल में हमेशा निश्चितता रही।'