फ्लाॅप कोहली को सचिन से करनी चाहिए बात, गावस्कर ने दी सलाह
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने विराट कोहली से टेस्ट क्रिकेट में बड़े रन बनाने से संबंधित समस्याओं पर चर्चा करने के लिए सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज से बात करने की सलाह दी है। गावस्कर की यह टिप्पणी कोहली के इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में एक और असफलता के बाद आई है। हेडिंग्ले टेस्ट के पहले दिन जेम्स एंडरसन की एक फुल-लेंथ डिलीवरी के लिए कवर ड्राइव खेलने की कोशिश करने पर विराट कोहली 7 रन पर कैच आउट हो गए।
कोहली को सचिन से लेनी चाहिए सलाह
कोहली इंग्लैंड में चल रही टेस्ट सीरीज में अब तक 5 पारियों में 50 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाए हैं। भारत के कप्तान को पहले टेस्ट में शून्य पर आउट किया गया जिसके बाद उन्होंने दूसरे टेस्ट में 20 और 42 रन बनाए, जिसे भारत ने लॉर्ड्स में जीता था। तीसरे टेस्ट में विराट से काफी उम्मीद थी मगर वह रन बनाने में नाकाम रहे। गावस्कर ने सोनी स्पोर्ट्स के लिए ऑन एयर बोलते हुए सुझाव दिया कि कोहली को अपनी कवर ड्राइव को उसी तरह से बचाकर रखना है जैसे सचिन तेंदुलकर ने सिडनी में 2003 में ऑस्ट्रेलिया में कई असफलताओं के बाद किया था।
कवर ड्राइव खेलने से बचें
गावस्कर ने कहा, "उसे एसआरटी (तेंदुलकर) को तुरंत फोन करना चाहिए और पूछना चाहिए कि मुझे क्या करना चाहिए? विराट वही करना चाहिए जो सचिन तेंदुलकर ने सिडनी में किया था। खुद से कहो कि मैं कवर ड्राइव नहीं खेलने जा रहा हूं।" भारत के महान बल्लेबाज, जो पिछले 10,000 टेस्ट रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज थे, उन्होंने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि कोहली 2014 के दौरे की तरह इस बार भी अपने शरीर से दूर खेल रहे हैं। पिछली बार वह 10 पारियों में केवल 134 रन बना पाए थे, वही गलती इस बार भी दोहरा रहे।
गावस्कर ने कहा, "यह मेरे लिए थोड़ी चिंता की बात है, क्योंकि वह पांचवें, छठे और यहां तक कि सातवें स्टंप पर आउट हो रहा है। 2014 में, वह ऑफ स्टंप के आसपास ज्यादा आउट हो रहा था।" बता दें कोहली 50 पारियों में अंतरराष्ट्रीय शतक नहीं बना पाए हैं क्योंकि उनका कम स्कोर का रन टीम के लिए चिंता का विषय बनने लगा है। भारत के कप्तान ने 2020 की शुरुआत से अब तक 10 टेस्ट में 25 से भी कम औसत से रन बनाए हैं।