चौथे नंबर पर ही उतरें विराट कोहली: रिचर्ड्स
चौथे नंबर पर खेलें कोहली
वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर सर विवियन रिचर्ड्स ने कहा कि भारतीय टीम की जरूरत के हिसाब से यह उचित है कि विराट कोहली चौथे नंबर पर खेलें. गौरतलब है कि आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत के बीच खेली जा रही ट्राई सीरीज में विराट कोहली ने दो मैचों में सिर्फ 9 और 4 रन बनाए हैं. उल्लेखनीय है कि इससे पहले कोहली दूसरे नंबर पर खेलते थे. लेकिन कप्तान धोनी ने कोहली को टीम के सूत्रधार की भूमिका निभाने के लिए चौथे नंबर पर उतारना शुरू किया है. इस बारे में सर रिचर्ड्स का कहना है कि किसी भी बल्लेबाज के लिए चौथा नंबर सबसे अच्छा रहता है. आस्ट्रेलिया की उछाल भरी पिचों पर कुछ बल्लेबाज शुरू में ही आउट हो जाएंगे. ऐसे में कोहली टीम की बिगड़ती हालत को संभाल लेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में विकेट काफी तेजी से गिरते हैं. ऐसे में अगर विराट तीसरे नंबर पर भी उतरते हैं तो भी यह खतरे से खाली नहीं होगा. इसलिए उन्हें चौथे नंबर पर ही उतरना चाहिए. बेस्ट खिलाड़ी उतरे तीसरे नंबर पर
सर विवियन रिचर्ड्स ने एक बार कहा था कि वह विराट कोहली की आक्रामक बल्लेबाजी में अपना अक्स देखते हैं. इसके साथ ही कोहली की तुलना पूर्व आस्ट्रेलियन कप्तान रिकी पॉटिंग से भी की जाती है. इसके साथ ही रिचर्ड्स ने कहा लोग हमेशा कहते हैं कि किसी भी टीम के सबसे बेस्ट बल्लेबाज को तीसरे नंबर पर उतरना चाहिए. लेकिन वह इस बात की ठीक नहीं मानते हैं. उन्होंने कहा कि आप बाहर से बैठकर यह अंदाजा नहीं लगा सकते कि टीम के लिए क्या अच्छा है क्योंकि आपको टीम की स्थिति के बारे में नहीं पता होता है.
Hindi News from Cricket News Desk