भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे शनिवार को खेला जाएगा। यह मैच विराट कोहली के लिए खास होने वाला है। तीसरे वनडे में विराट अगर शतक बना देते हैं तो अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।


कानपुर। भारत-वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच शनिवार को पुणे में खेला जाएगा। भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए यह मैच काफी खास रहने वाला है। विराट पुणे वनडे में अगर सेंचुरी जमा देते हैं तो वह वनडे में लगातार तीन मैचों में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। विराट पहले दो वनडे मैचों गुवाहाटी (140) और विशाखापत्तनम (157) में शतक जमा चुके हैं। अब उन्हें बस एक और शतक की जरूरत है और वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। हालांकि वनडे में लगातार दो शतक, कोहली पहले भी मार चुके हैं। क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, विराट ने 10 साल के करियर में करीब 7 बार लगातार दो वनडे में शतक जड़ा है मगर कभी तीसरे तक नहीं पहुंचे। विंडीज के खिलाफ पुणे वनडे में उनके पास यह खास उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा।


वनडे में लगातार कितने शतक का है रिकॉर्ड

एकदिसवीय क्रिकेट में लगातार मैचों में शतक लगाना आसान नहीं रहता। विश्व क्रिकेट में कई धुरंधर बल्लेबाज आए और गए मगर लगातार वनडे पारियों में सेंचुरी नहीं जमा सके। फिलहाल अभी तक वनडे क्रिकेट में लगातार 4 शतक का रिकॉर्ड दर्ज है और यह उपलब्ध हासिल करने वाले श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज कुमार संगकारा हैं। क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, संगकारा ने 2015 वर्ल्डकप में ग्रुप मैचों में लगातार 4 वनडे शतक जड़े थे। उन्होंने 105, 117, 104 और 124 रन की पारी खेली थी।8 बल्लेबाज लगा चुके हैं लगातार तीन शतकवनडे क्रिकेट इतिहास में विराट को भले ही लगातार 3 शतक का इंतजार हो। मगर 8 खिलाड़ी ऐसे हैं जो यह कारनामा पहले कर चुके हैं। जहीर अब्बास, सईद अनवर, हर्शल गिब्स, एबी डिविलियर्स, क्विंटन डी कॉक, रॉस टेलर, बाबर आजम और जॉनी बेयरेस्टो ने 3-3 शतक लगाए हैं।टीम इंडिया में आया वो गेंदबाज, जो विंडीज को नहीं बनाने देगा 300 रनजानें कितनी गेंदें खेलकर कोहली बना पाए 10,000 रन

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari