कोहली ने कहा- बुमराह एेसे गेंदबाज हैं जिनका सामना मैं भी नहीं कर सकता
मेलबर्न (पीटीआई)। मेलबर्न टेस्ट में भारत की जीत के हीरो रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को विराट कोहली दुनिया का सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज मानते हैं। एमसीजी टेस्ट में बुमराह ने 86 रन देकर 9 विकेट चटकाए थे। इसमें एक पारी में तो उन्होंने छह विकेट लिए। बुमराह की तारीफ करते हुए कोहली ने कहा, 'मेरे हिसाब से बुमराह जैसा गेंदबाज दुनिया में कोई नहीं है। वह मैच विनर हैं, इसमें कोई संदेह नहीं।' पिछले एक साल से लगातार टेस्ट खेल रहे बुमराह के लिए यह साल किसी गोल्डन ईयर से कम नहीं। बुमराह ने 2018 में टेस्ट डेब्यू किया था और अब तक 48 विकेट ले चुके हैं।
विराट ने बुमराह की तारीफ में आगे कहा, 'पर्थ जैसी पिच पर अगर बुमराह गेंदबाजी कर रहे हों तो मैं नहीं चाहूंगा कि उनका सामना करूं। वह काफी होनहार गेंदबाज हैं। वह अन्य गेंदबाजों से थोड़ा अलग हैं। मुझे लगता है कि वह एक बल्लेबाज से ज्यादा सोचते हैं। यही वजह है कि वह काफी काफिंडेंट रहते हैं।' विराट का यह भी मानना है बुमराह की फिटनेस काफी अच्छी है जिसकी वजह से वह गेंदबाजी में लय हासिल कर लेते। सिर्फ टेस्ट ही नहीं वनडे में भी बुमराह इतने सफल क्यों हैं इस पर विराट कहते हैं, 'बुमराह की गेंदबाजी की खासियत है कि वह ज्यादा रन नहीं देते। अब लाल गेंद का क्रिकेट हो या सफेद, वह एक ही तरह से दोनों में गेंदबाजी करते हैं।'