एशिया कप : साल में दूसरी बार टीम में नहीं कोहली, रोहित शर्मा बने कप्तान
मुंबई (पीटीआई)। 15 सितंबर से युएई में शुरु होने वाले एशिया कप के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम का एलान हो गया। शनिवार को बीसीसीआई ने इस बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम घोषित की। इस टीम में मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली का नाम नहीं है। उनकी जगह रोहित शर्मा को कप्तानी दी गई है। बीसीसीआई के मुताबिक, विराट पिछले कई महीनों से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं ऐसे में उनके ऊपर ज्यादा प्रेशर न पड़े इसके लिए चयन समिति ने उन्हें आराम देने का फैसला किया है। बोर्ड ने जो 16 सदस्यीय टीम घोषित की वो यह है, रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उप कप्तान), केएल राहुल, अंबाती रायडू, मनीष पांडेय, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, खलील अहमद। साल में दूसरी बार कोहली को आराम
इस साल विराट कोहली को दो बार आराम दिया गया है। मार्च में जब टीम इंडिया निदास ट्रॉफी खेलने श्रीलंका गई थी। तब उस टीम में विराट-धोनी सहित कुल 6 बड़े खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया था। इस सीरीज में भी कप्तानी रोहित शर्मा ने की थी और भारत ने बांग्लादेश को हराकर निदास ट्रॉफी का फाइनल जीता था। अब एक बार फिर एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट के लिए विराट की जगह रोहित को कमान सौंपी गई है और आपको बता दें कि रोहित शर्मा ऐसे कप्तान हैं जो फाइनल में पहुंचते हैं तो कभी हारते नहीं।
एशिया कप 2018 में भारतीय टीम लगातार दो दिन मैच खेलेगी। भारत का पहला मुकाबला जहां 18 सितंबर को होगा तो वहीं अगले दिन 19 सितंबर को पाकिस्तान के साथ मैच होगा। यानी कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों को इस हाई वोल्टेज मैच से पहले बिल्कुल भी आराम करने का मौका नहीं मिलेगा।एशिया कप में इस दिन खेला जाएगा भारत बनाम पाकिस्तान क्रिकेट मैच, तारीख हुई तयएशिया कप : इस वजह से दुबई जाकर देखना होगा भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच