बेटी की फोटो वायरल होने पर विराट ने लगाई ये गुहार, शेयर करने से किया मना
केपटाउन (पीटीआई)। भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने सोमवार को मीडिया से अपनी बेटी वामिका की तस्वीरें न पब्लिश करने की गुहार लगाई है। बता दें रविवार को मैच के दौरान विराट के अर्धशतक के बाद कैमरे पर वमिका की तस्वीर लाइव हो गई। कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने बार-बार मीडिया से बेटी की तस्वीरें प्रकाशित नहीं करने के लिए कहा है, जो इस महीने की शुरुआत में 1 साल की हो गई।
वमिका की तस्वीर ऐसे हुई शेयर
रविवार को तीसरे वनडे के दौरान जब कोहली ने अर्धशतक बनाया, तो उन्होंने मैदान में बेबी सेलीब्रेशन किया जिसके बाद कैमरे ने बड़ी स्क्रीन पर अनुष्का की तस्वीर दिखाई जो गोद में बेटी वमिका को लिए हुईं थी। कुछ ही मिनटों में यह वीडियो ट्विटर पर #Vamika ट्रेंड करने के साथ वायरल हो गया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वमिका के चेहरे के स्क्रीनशॉट भी खूब शेयर किए गए।
तस्वीर शेयर न करने का अनुरोध
कोहली और अनुष्का ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, "नमस्कार दोस्तों! हमें एहसास हुआ कि हमारी बेटी की तस्वीरें कल स्टेडियम में ली गईं और उसके बाद से खूब शेयर की गईं। हम सभी को सूचित करना चाहते हैं कि हमें नहीं पता था कि कैमरा हम पर था। इस मामले पर हमारा रुख और अनुरोध वही है कि वमिका की तस्वीरें शेयर न करें, इसके पीछे का कारण पहले बता दिया गया है। धन्यवाद!"
पिछले महीने, दक्षिण अफ्रीका जाने से पहले, टीम की बस से उतरते समय कोहली ने हवाई अड्डे के गेट के बाहर तैनात पपराजी से अनुरोध किया था कि वह अपनी बेटी की तस्वीरें न खींचे। पिछले साल एक इंस्टाग्राम 'आस्क मी एनीथिंग' सेशन में, जब उनसे पूछा गया कि कपल सोशल मीडिया पर वामिका की तस्वीरें क्यों पोस्ट नहीं करते हैं, तो कोहली ने कहा था, "हमने एक जोड़े के रूप में अपनी बेटी को सोशल मीडिया पर उजागर नहीं करने का फैसला किया है। वह बड़ी हाने पर इस पर अपना फैसला खुद लेगी।"