DRS विवाद पर कोहली ने कहा, 'बाहर के लोग नहीं जानते कि मैदान पर क्या हुआ'
केपटाउन (पीटीआई)। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शुक्रवार को डीआरएस विवाद पर साफ कहा कि, बाहर के लोग नहीं समझ सकते कि अंदर क्या हुआ। कोहली और उनकी टीम के साथियों ने तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन अंतिम 45 मिनट के दौरान अपना आपा खो दिया। प्रोटीज कप्तान डीन एल्गर को विवादास्पद डीआरएस फैसले के चलते भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी निराशा व्यक्त करने के लिए स्टंप माइक का सहारा लिया। इस पूरे मामले पर शुक्रवार को यहां मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कोहली ने कहा, "मुझे इस पर कोई टिप्पणी नहीं करनी है। हमें पता है कि मैदान पर क्या हुआ और बाहर के लोगों को क्या पता कि मैदान पर क्या हुआ है।"
क्या था पूरा मामला
विराट ने आगे कहा, "अगर हम चार्ज हो जाते और वहां तीन विकेट लेते, तो शायद यही वह पल होता जिसने खेल को बदल दिया होता।" यह घटना 21वें ओवर में हुई जब रविचंद्रन अश्विन ने एक गेंद फेंकी जो सीधे एल्गर के बल्ले से पहले पैड से टकरा गई। अंपायर मरैस इरास्मस ने सीधे अपनी उंगली उठाई लेकिन एल्गर ने डीआरएस की अपील की और हाॅकआई में उन्हें नाॅटआउट दिया गया। कोहली, जिन्होंने अब 99 टेस्ट खेले हैं, ने जोर देकर कहा कि वह इस समय कोई विवाद नहीं बनाना चाहते थे और उनकी टीम इससे आगे बढ़ चुकी है।
कोहली ने कहा, "स्थिति की वास्तविकता यह है कि हमने इस टेस्ट मैच के दौरान लंबे समय तक उन पर पर्याप्त दबाव नहीं डाला और इसलिए हम मैच हार गए। वह एक क्षण बहुत अच्छा लगता है और विवाद को खड़ा करने के लिए बहुत रोमांचक लगता है, मगर ईमानदारी से कहूं तो मुझे इसे बनाने में कोई दिलचस्पी नहीं है ... यह बस एक क्षण था जो बीत गया और हम इससे आगे बढ़ गए।'