Ind vs Eng: विराट कोहली ने तोड़ा क्लाइव लाॅयड का रिकाॅर्ड, बने सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाले तीसरे कप्तान
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। टीम इंडिया ने सोमवार को प्रतिष्ठित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर एक यादगार जीत दर्ज की। विराट कोहली एंड कंपनी ने 5वें दिन मेजबानों को 120 रन पर समेटकर 151 जीत रन से मैच अपने नाम किया। इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। खेल के सबसे लंबे फाॅर्मेट में भारत के सबसे सफल कप्तान, विराट कोहली ने टीम इंडिया द्वारा लॉर्ड्स में ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद अपने नाम एक और रिकाॅर्ड दर्ज कर लिया। इस जीत ने उन्हें कपिल देव और एमएस धोनी के बाद क्रिकेट के घर में टेस्ट मैच जीतने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बना दिया।
कोहली ने क्लाइव का रिकाॅर्ड तोड़ा
कप्तान के रूप में विराट कोहली की टेस्ट में यह 37वीं जीत थी। इस प्रकार वह वेस्टइंडीज के दिग्गज क्लाइव लाॅयड से आगे निकल गए और कप्तानों के बीच चौथा सबसे अधिक टेस्ट जीत का रिकॉर्ड है। विराट ने लाॅयड को पीछे छोड़ एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। हालांकि अभी सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाले कप्तानों में उन्हें काफी आगे जाना है। ओवरऑल विराट के आगे ग्रीम स्मिथ, रिकी पोंटिंग और स्टीव वाॅ हैं।
बस ये तीन कप्तान हैं आगे
ग्रीम स्मिथ 50 से अधिक टेस्ट मैचों में जीत के साथ एकमात्र कप्तान हैं और उनका जीत प्रतिशत 48.62 था। सर्वाधिक टेस्ट जीत के रिकॉर्ड के धारक, वह 100 टेस्ट में कप्तानी करने वाले एकमात्र खिलाड़ी भी थे। पोंटिंग ने 62.33 के चौंका देने वाले जीत प्रतिशत के साथ केवल 77 टेस्ट में 48 जीत दर्ज की। लिस्ट में तीसरे नंबर पर स्टीव वॉ ने कप्तान के रूप में 71.92 के सर्वश्रेष्ठ जीत प्रतिशत के साथ 59 टेस्ट में 41 जीत दर्ज की। कोहली ने 63 टेस्ट में 58.73 के जीत प्रतिशत के साथ 37 जीत हासिल की है।